img-fluid

नोवाक जोकोविच सिनसिनाटी ओपन से बाहर, कोरोना वैक्सीन बनी वजह

August 13, 2022

टोरंटो: 21 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकेंगे. इसी वजह से सिनसिनाटी ओपन (Cincinnati Open 2022) हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से उन्हें पीछे हटना पड़ा. इससे उनके इस साल अमेरिकी ओपन में खेलने की संभावना कम है, जो न्यूयॉर्क में 29 अगस्त से शुरू हो रहा है.

सर्बिया के 35 वर्ष के जोकोविच पहले भी कह चुके हैं कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका नहीं लगवाएंगे. इसी वजह से वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिका में 2 टूर्नामेंट नहीं खेल सके. मांट्रियल में चल रहे टूर्नामेंट से भी वह बाहर हैं, क्योंकि अमेरिका और कनाडा में उन्हें प्रवेश वर्जित है, जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है. गत चैम्पियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव, गाएल मोंफिल्स, रीली ओपेल्का और डोमिनिक थीम भी चोट के कारण नहीं खेलेंगे. सेरेना विलियम्स यहां खेल रही है और टूर पर यह उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. जाेकोविच के अलावा कई खेलों के अन्य खिलाड़ी भी वैक्सीन के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं.


हालेप सेमीफाइनल में
2 बार की चैम्पियन सिमोना हालेप ने अमेरिका की कोको गफ को 6- 4, 7-6 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. रोमानिया की 30 वर्ष की हालेप ने 2016 और 2018 में मांट्रियल में यह टूर्नामेंट जीता था. अब उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा, जिन्होंने कजाखस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-3, 6-3 से मात दी.

ब्राजील की बीट्रिज एच माइया ने स्विट्जरलैंड की 12वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेंचिच को 2- 6, 6-3, 6-3 से हराया. अब उनका सामना शीर्ष रैंकिंग वाली पोलैंड की इगा स्वियातेक से होगा. वहीं चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा की टक्कर चीन की झेंग किंवेन से होगी.

Share:

महंगे वाईफाई से परेशान शख्स ने बनाया खुद का नेटवर्क, सरकार ने 20 करोड़ देकर मांगा कनेक्शन

Sat Aug 13 , 2022
वाशिंगटन: दुनिया में आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन है. हम अपने आसपास मौजूद नेटवर्क में से बेहतरीन का चुनाव कर उसी का कनेक्शन लेते हैं. भारत में जियोफाइबर से लेकर एयरटेल और अन्य तरह के ब्रॉडबैंड कनेक्शन (Broadband Connection) के ऑप्शन आपको मिल जाएंगे. ऐसा कई बार होता है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved