बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के गणपति नाका में पदस्थ टीआई राजेंद्र दुबे (TI Rajendra Dubey) पर एक महिला ने ज्यादती का आरोप लगाया है। टीआई राजेश दुबे के खिलाफ भोपाल की रहने वाली एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है जुलाई 2020 में जब पुलिस विभाग में पदस्थ मेरे पति की बुरहानपुर में पोस्टिंग हुई तब टीआई राजेश दुबे (TI Rajendra Dubey) ने मेरे साथ गलत काम किया। उस समय मैं पति के साथ समझौते के लिए यहां आई थी तब गलत काम किया।
इतना ही नहीं मामले की शिकायत करने पर दुबे ने उसे जान से मारने की और उसके वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय भोपाल में कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपी के नियमानुसार कार्रवाई होगी।
महिला ने बताया कि वह टीआई राजेंद्र दुबे को गलत काम करने के लिए मना करती थी और कई बार शिकायत करने की बात भी कही। इस पर वह उसे जान से मारने और उसके आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। महिला ने बताया कि जब यह सब असहनीय हो गया तो वह भोपाल पहुंची और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय ने महिला की शिकायत सुनने के बाद बुरहानपुर एसपी को मामला रिमार्क किया है। जिले के एसपी राहुल कुमार ने इसकी जांच एएसपी को सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत सही पाई गई तो तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved