बड़वानी। साइबर सेल (cyber cell) ने बड़वानी में हाईटेक ठगी का पर्दाफांस किया है जो ऑनलाइन हल्दी खरीदने (buy turmeric online) के नाम पर 88 हजार रुपए की धोखाधड़ी (Fraud) की है।
मामला इस प्रकार है कि आवेदिका मंजू गहलोत निवासी हरीबड़ द्वारा साइबर सेल को एक शिकायत आवेदन दिया गया जिसमें बताया गया कि हल्दी क्रय करने के नाम पर 88000 की ठगी कि गयी थी। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में सायबर सेल बड़वानी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक को सूचित कर जानकारी मांगी एवं यह पाया कि उक्त राशि का हस्तांतरण हरियाणा के पलवल जिले में होना पाया जाकर तत्काल संबंधित बैंक से संपर्क किया एवं पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए है। उक्त संपूर्ण 88000 की राशि मंजू गहलोत के बैंक खाते में वापस करवाई गयी मंजू गहलोत ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर आभार व्यक्त किया ।
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 05.46, सूर्यास्त 06.46, ऋतु – वर्षा भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया, शनिवार, 13 अगस्त 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- […]