img-fluid

निरीक्षण में नहीं मिला चकाचक तो भड़के मंत्री, अस्पताल प्रबंधन को लगाई फटकार

August 12, 2022

  • मंत्री ने कहा-फिर आऊंगा, दोबारा गंदगी न मिले

गुना। गुना जिला अस्पताल में बीती रात 11 बजे प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जमीन पर मरीज भर्ती मिले। उनको जमीन पर ही ड्रिप चढ़ाई जा रही थी, तो कई मरीजों के पलंग से चादर भी गायब थी। उधर दूसरी ओर जिला अस्पताल के शौचालय में भी गंदगी मिली। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल प्रशासन की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश जिला अस्पताल प्रशासन को दिए। वहीं दूसरी ओर रैन बसेरा में भी गंदगी प्रभारी मंत्री को मिली। जिसको लेकर नारजगी जताई।

24 घंटे के भीतर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें
गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर बीती रात जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो यहां सफाई व्यवस्था सही मिली। शौचालय में बदबू आ रही थी। सीएमएचओ डा. राजकुमार ऋषीश्वर और सिविल सर्जन डा. बी.एल.कुशवाह से कहा कि 24 घंटे के भीतर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें। साथ ही शौचालय से बदबू आ रही है। उन्होंने हर रोज सफाई कर्मचारियों से शौचालय साफ कराने के निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल की सिंक में भी गंदगी होने की वजह से प्रभारी मंत्री अस्पताल प्रशासन पर भड़क गए।


निरीक्षण में मिली कई कमियां
प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में मरीजों से एक-एक करके बात की। इस दौरान मरीज जिन पलंग पर लेटे हुए थे, उस पर चादर नहीं बिछी थी। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाकर कहा कि आप जल्द ही पलंग पर चादर बिछवाए। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां इस दौरे पर मिली है। वह अगले दौरे पर न मिले।

Share:

आजादी का अमृत महोत्सव,पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

Fri Aug 12 , 2022
गुना। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे भारत देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । इस अवसर पर लोगों द्वारा उमंग और उत्साह के साथ तरह-तरह से तिरंगा यात्राऐं निकाली जा रहीं हैं एवं इस दौरान एक विशेष अभियान हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved