img-fluid

Shikhar Dhawan के साथ धोखा? चोट से लौटे राहुल को कमान, अपमान पर भड़क गए फैन्स

August 12, 2022


नई दिल्ली: भारत को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के साथ वनडे सीरीज़ खेलनी है. तीन मैच की इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया जल्द ही रवाना होगी, लेकिन इससे पहले एक बड़ा बदलाव हुआ. सीनियर प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी में पहले शिखर धवन को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी, लेकिन गुरुवार को बीसीसीआई ने ऐलान किया कि केएल राहुल अब फिट हो गए हैं, ऐसे में वही टीम की कमान संभालेंगे.

लंबे वक्त के बाद राहुल की वापसी
आईपीएल 2022 के बाद से ही केएल राहुल की फिटनेस उन्हें धोखा दे रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज़ में उन्हें कमान सौंपी गई थी, लेकिन वह अनफिट हो गए. ऐसे में सीरीज़ नहीं खेल पाए, इंग्लैंड दौरे तक वह फिट नहीं हुए थे. वेस्टइंडीज़ दौरे पर वह फिट हुए, लेकिन रवानगी से ठीक पहले उन्हें कोरोना हो गया. अब जिम्बाब्वे दौरे और एशिया कप से पहले वह फिट हुए हैं. बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनका टेस्ट हुआ जिसमें वह पास हो गए.

शिखर धवन के साथ हुआ धोखा!
शिखर धवन भी टीम के सीनियर प्लेयर हैं, उन्होंने पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी की है. लेकिन इस तरह केएल राहुल जो कि नियमित रूप से टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं, उनका वापस आते ही शिखर धवन से कप्तानी छीन लेना. कई फैन्स को पसंद नहीं आया. फैन्स ने रिएक्शन दिया है कि केएल राहुल की टीम में वापसी से वह खुश हैं, लेकिन जिस तरह शिखर धवन को कप्तानी से हटाया गया वह खराब है.


क्योंकि केएल राहुल जूनियर हैं, साथ ही चोट से वापस लौट रहे हैं. ऐसे में यहां पर शिखर धवन को ही कमान सौंपी जा सकती थी और केएल राहुल बतौर उप-कप्तान टीम के साथ जुड़ सकते थे. हालांकि, नियमित उप-कप्तान होने के नाते केएल राहुल भविष्य के लीडर भी बन रहे हैं, ऐसे में उनके टीम में आते ही लीडरशिप रोल उनके पास चला जाता है.

भारत का जिम्बाब्वे दौरा

  • पहला वनडे- 18 अगस्त
  • दूसरा वनडे- 20 अगस्त
  • तीसरा वनडे- 22 अगस्त

जिम्बाब्वे सीरीज़ के लिए अब ये होगी टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

Share:

कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

Fri Aug 12 , 2022
भोपाल। पहले रक्षाबंधन इसके बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (shri krishna janmashtami) का इंतजार है। हर साल भदौ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (shri krishna janmashtami) मनाई जाती है। आपको बता दें कि अलग-अलग तिथियों के मतभेद के बीच रक्षाबंधन 11 और 12 तारीख को मनाया गया। इसी तरह जन्माष्टमी का त्योहार आएगा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved