इंदौर एयरपोर्ट पर विमानों की सभी 15 नई पार्किंग को मिली मंजूरी
इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) अब देश के बड़े विमानतलों की तरह एक समय में कई विमानों को पार्किंग की सुविधा दे सकेगा। यहां बनी सभी 15 नई पार्किंग को डीजीसीए ने मंजूरी दे दी है। अब यहां एक साथ 26 विमान पार्क किए जा सकेंगे। जल्द ही नई पार्किंग पर एयरलाइंस के विमानों की पार्किंग शुरू की जाएगी। इसे लेकर आज एयरलाइंस (Airlines) की ट्रेनिंग भी रखी गई है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट पर बढ़ती यात्री और उड़ानों की संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट 24 मार्च 2018 से 24 घंटे खुला रखना शुरू किया गया था। इसके साथ ही इंदौर एयरपोर्ट सेंट्रल इंडिया का पहला और एकमात्र 24 घंटे खुला रहने वाला एयरपोर्ट बन गया था। 24 घंटे खुला रहने से कई प्रमुख एयरलाइंस रात को यहां विमानों की पार्किंग करना चाहती थीं, लेकिन तब 11 विमानों की पार्किंग उपलब्ध होने और उनमें भी चार पार्किंग शासकीय और वीआईपी विमानों के लिए रिजर्व रखे जाने के कारण ज्यादा विमानों को पार्किंग की अनुमति नहीं मिल पा रही थी। इसे देखते हुए यहां 15 विमानों की नई पार्किंग और रनवे पर विमानों का दबाव कम करने और इसे जल्दी खाली करने के लिए समानांतर टैक्सी-वे बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। इसे मंजूरी मिलने पर 41 करोड़ से 2019 से काम शुरू हुआ। 2020 के अंत तक इसे पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण लंबे समय तक काम बंद रहा। आखिर में यह काम मार्च 2022 में पूरा हुआ। इसके बाद इनके उपयोग के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने डीजीसीए से मंजूरी मांगी थी। जुलाई की शुरुआत में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टैक्सी-वे और 5 छोटे विमानों की पार्किंग को उपयोग की मंजूरी दी थी। वहीं 10 बड़े विमानों की मंजूरी अटकी हुई थी। अब डीजीसीए ने यह मंजूरी भी दे दी है। इसके बाद अब यहां सभी 15 नई पार्किंग और टैक्सी-वे का उपयोग शुरू किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved