मुंबई। रक्षाबंधन के खास मौके पर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हो गई है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से इसको जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बायकॉट ‘लाल सिंह चड्ढा’ ट्रेंड करने में जुटे हुए हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। बहुत से दर्शक फिल्म देखने जा रहे हैं, तो वहीं अभी भी कई लोग इसके विरोध में हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्क्रीनिंग को भी की जगह रोकने की कोशिश की गई थी।
हाल ही में लाल सिंह चड्ढा को लेकर नया अपडेट सामने आया है कि हिंदू आउटफिट सनातन रक्षक सेना के सदस्य उत्तर प्रदेश में भी फिल्म का विरोध कर रहे हैं। वह इस फिल्म पर पूरी तरीके से बैन लगने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस संगठन ने फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आमिर खान पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश के भेलूपुर में आईपी विजया मॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया।
नाराज हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि वह आमिर खान की फिल्म को यहां नहीं चलने देंगे। खासतौर से इस सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह और इसके उपाध्यक्ष अरुण पांडे ने दावा किया कि आमिर खा सनातन धर्म के खिलाफ थे और उन्होंने अपनी फिल्म के जरिए हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि हम आमिर खान की फिल्म नहीं चलने देंगे और घर-घर जाकर लोगों से इसके विरोध की बात कहेंगे। इसके साथ ही हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी रिक्वेस्ट करेंगे कि फिल्म को बैन किया जाए।
बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। ये एक हॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म को छह बार ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। वहीं लाल सिंह चड्ढा को बनाने में आमिर खान ने भी काफी मेहनत की है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved