इंदौर। मुख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा राजमोहल्ला स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से शुरू होकर राजवाड़ा तक पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। यात्रा को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बड़ी बैठक भी हुई,जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। तिरंगा यात्रा के साथ कल ही मुख्यमंत्री चौहान बंगाली ब्रिज का शुभारंभ भी करेंगे। इसके लिए सभी भाजपा विधायकों की बैठक रखी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved