नई दिल्ली: जर्मन कार निर्माता ऑडी ने भारत में नई ऑडी क्यू3 (Audi Q3) की बुकिंग शुरू कर दी है. 2022 ऑडी क्यू3 को ऑनलाइन या डीलरशिप पर 2 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है. साथ ही पहले 500 ग्राहक फ्री एक्सेंड वारंटी और सर्विस पैकेज का भी लाभ ले सकते हैं. नई ऑडी Q3 की डिलीवरी 2022 के आखिर में शुरू होगी.
कार निर्माता Q3 के दो वेरिएंट लॉन्च करेगी. इसमें पहला प्रीमियम प्लस और दूसरा टेक्नोलॉजी वेरिएंट होगा. Q3 के दोनों वेरिएंट में 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. यह कार में ऑडी की क्वाट्रो टेक्नोलॉजी के साथ फोर व्हीकल ड्राइव टेक्नोलॉजी से भी लैस होगी. यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. इंजन 187 bhp की पावर और 320 Nm के टार्क जनरेट कर सकता है.
बेहद फास्ट है ऑडी की ये कार
क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दोनों वेरिएंट में स्ट्रैंडर्ड रूप से आता है. कार निर्माता का दावा है कि नई ऑडी Q3 की टॉप स्पीड 222 किमी प्रति घंटा होगी. यह कार महज 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है.
काफी शानदार हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई ऑडी क्यू3 प्रीमियम प्लस में 18 इंच के अलॉय व्हील, चारों तरफ एलईडी लाइटिंग, सनरूफ, लेदर फिनिश वाली पावर्ड फ्रंट सीट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सिक्स-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
इंटीरियर में मिलेगी एम्बिएंट लाइटिंग
हाई-स्पेक टेक्नोलॉजी मॉडल में एक एमएमआई नेविगेशन सिस्टम, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, वर्चुअल कॉकपिट प्लस, 30 रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, जेस्चर-नियंत्रित टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग और 10-स्पीकर सिस्टम प्रदान करता है.
इन लग्जरी कारों को देती है टक्कर
ऑडी क्यू3 भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज जीएलए, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और वोल्वो एक्ससी40 को टक्कर देती है. वोल्वो एसयूवी का एक ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी पेश करती है, जिसे एक्ससी40 रिचार्ज कहा जाता है, जो साल के लिए बेचा जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved