मुंबई। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ करीब 2 महीने पहले रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला था। दर्शकों ने ‘भूल भुलैया 2’ को इतना पसंद किया कि ये फिल्म एक महीने के बाद भी सिनेमाघरों में धूम मचाती रही। ‘भूल भुलैया 2’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आई थीं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की बेहतरीन सफलता के बाद निर्माता ‘भूल भुलैया 3’ बनाने की तैयारी में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स भूल भुलैया 3 को काफी बड़े स्तर पर बनाना चाह रहे हैं। वहीं इस बार फिर फिल्म की स्टार बदल सकती है। इसके अलावा कहानी में भी बदलाव हो सकता है। खबर ये भी है कि भूल भुलैया 2 को 90 करोड़ रुपये में बनाया गया था और अब भूल भुलैया 3 को करीब 140 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा। इसके अलावा ये भी सुनने में आया है कि भूल भुलैया 3 में कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस नहीं करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स भूल भुलैया 3 के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सुझा रहे हैं। हालांकि अभी इस बारे में दीपिका पादुकोण से कोई बात नहीं हुई है, और न ही मेकर्स ने आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा की है। लेकिन अगर दीपिका पादुकोण की इस फिल्म में एंट्री होगी तो हो सकता है कि फिल्म में कुछ नया मसाला हो। वहीं दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन की जोड़ी भी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएगी।
90 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक और कियारा के अलावा राजपाल यादव, तब्बू इत्यादि मुख्य भूमिका में थे। 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने करीब 266.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved