• img-fluid

    नीतीश कुमार के पास ही रहेगा गृह मंत्रालय, BJP वाले सभी मंत्रालय संभालगे तेजस्वी यादव

  • August 11, 2022

    पटना। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद(chief minister post) की शपथ ली है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं। इस महीने के अंत में विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान महागठबंधन की नई सरकार सदन(new government house) के पटल पर विश्वास मत हासिल करेगी। विश्वास मत से पहले नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। अपनी पहली कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में इस नई सरकार ने 24 और 25 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला किया है। इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल थे।

    जेडीयू के एक पदाधिकारी ने कहा कि तेजस्वी को जल्द ही आधिकारिक तौर पर डिप्टी सीएम के रूप में अधिसूचित किया जाएगा। कैबिनेट विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा, “अन्य मंत्रियों को अगले कुछ दिनों में शपथ दिलाई जाएगी। गठबंधन के तीन मुख्य घटक (जेडीयू, राजद और कांग्रेस) जल्द ही विभागों और मंत्रियों (departments and ministers) की संख्या पर निर्णय लेंगे।”



    नीतीश ने बीजेपी की इस भविष्यवाणी(forecast) को खारिज कर दिया कि नई सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। सीएम ने कहा कि उनके भगवा सहयोगी को इस बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए कि क्या पार्टी 2015 के विधानसभा चुनाव(assembly elections) की स्थिति में भी वापस आ पाएगी या नहीं। आपको बता दें कि उस विधानसभा चुनाव में जेडीयू, राजद और कांग्रेस साथ-साथ चुनाव लड़ी थी। भाजपा को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। 157 में से केवल 53 सीटें जीती थी।

    बुधवार के शपथ ग्रहण से पहले नीतीश ने बीमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad) से बात की, जो कि वर्तमान में बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली आवास में रह रहे हैं। समझा जाता है कि लालू के स्वास्थ्य के बारे में पूछने के अलावा नीतीश कुमार ने उनके साथ पोर्टफोलियो वितरण पर चर्चा की। जेडीयू के सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार गृह विभाग और सामान्य प्रशासन को अपने साथ बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा कि राजद को अधिकांश वही विभाग मिल सकते हैं जो पूर्ववर्ती सरकार में भाजपा के पास थे।

    भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह से अनुपस्थिति पर कहा कि हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला। पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा, “अगर हमें बुलाया भी जाता तो हम बिहार के लोगों को धोखा देने के बाद स्थापित सरकार के गठन के साक्षी नहीं होते।”

    Share:

    सेना में नौकरी का झांसा, खुद को कर्नल बताकर ऑटो ड्राइवर ने ठगे लाखों रुपये

    Thu Aug 11 , 2022
    पुणे। पुणे पुलिस (Pune Police) ने 55-वर्षीय एक ऑटोरिक्शा चालक (autorickshaw driver arrested) को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को कर्नल बताकर (calling himself a colonel) सेना में नौकरियों (jobs in army) के नाम पर कई उम्मीदवारों से कथित तौर पर लाखों रुपये की ठगी (fraud of lakhs of rupees) की थी. पुलिस ने बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved