img-fluid

PM मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- निराश और हताश लोग काले जादू पर उतरे

August 10, 2022

चण्डीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को हरियाणा के किसानों को बड़ी सौगात (Big gift to farmers) दी है। उन्होंने पानीपत रिफाइनरी (Panipat Refinery) में 900 करोड़ रुपये की लागत से बने 2जी एथेनॉल प्लांट का ऑनलाइन शुभारंभ (Launch online) किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए जैव ईंधन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं, इससे रोजगार (employment) मिलेगा और नए अवसर पैदा होंगे। सभी ग्रामीण और किसान (villagers and farmers) लाभान्वित होंगे। इससे देश में प्रदूषण की चुनौतियां भी कम होंगी। प्रकृति की पूजा करने वाले हमारे देश में जैव ईंधन प्रकृति (biofuel nature) की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। हमारे किसान इसे बेहतर ढंग से समझते हैं। हमारे लिए जैव ईंधन का मतलब पर्यावरण को बचाने वाला हरित ईंधन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि आज जब देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है, तब ऐसा कुछ हुआ जिसकी ओर देश का ध्यान दिलाना चाहता हूं। हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानति करने का और इस पवित्र अवसर को अपवित्र करने का प्रयास किया गया है। ऐसे लोगों की मानसिकता देश को समझना जरूरी है।


निराशा और नकारात्मकता में डूबे कुछ लोग काला जादू का सहारा ले रहे हैं। हमने पांच अगस्त को देखा कि काला जादू फैलाने की कोशिश की जा रही थी। कुछ लोग काले जादू में फंसे हैं। यह काला जादू कोई काम नहीं आने वाला है, उन लोगों से अपील है कि वह काला जादू करके आजादी के अमृत महोत्सव का अपमान ना करें। ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनकी निराशा का दौर खत्म हो जाएगा लेकिन ये लोग इस बात से अनजान हैं कि वे कितना भी काला जादू करें और अंधविश्वासों में विश्वास करें, लोग कभी भी उन पर भरोसा नहीं करेंगे। कृपया तिरंगे का अमान न करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर रेवड़ी कल्चर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इससे देश आत्मनिर्भर नहीं बनेगा। ऐसे कदमों से करदाताओं पर बोझ बढ़ता जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि अगर राजनीति में ही स्वार्थ होगा तो कोई भी आकर मुफ्त पेट्रोल-डीजल देने की घोषणा कर सकता है। इस तरह के कदम हमारे बच्चों से अधिकार छीन लेंगे और देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकेंगे। इससे देश के करदाताओं पर बोझ बढ़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मुफ्त देने वाले नई तकनीक पर काम नहीं करेंगे। प्रदूषण पर हवा हवाई बाते करते रहेंगे।

Share:

10 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

Wed Aug 10 , 2022
1. आगरा : ताजमहल में टूटा नियम, परिसर में नमाज पढ़ते पकड़े गए तीन युवक ताजमहल (Taj Mahal) पर आए दिन कोई न कोई नियम टूटता रहता है। इसके साथ ही विवाद भी पीछा नहीं छोड़ते हैं। मंगलवार को ही ताज के गार्डन (Garden) में केरल के तीन युवकों (youths) को नमाज (Namaz) अदा करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved