img-fluid

रॉकेट बन गया टाटा ग्रुप का यह शेयर, अचानक बढ़ गई शेयरों की खरीदारी

August 10, 2022


नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स के शेयर (Tata chemicals share) आज रॉकेट की स्पीड से भाग रहे हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 13% से ज्यादा चढ़ गए। BSE पर टाटा केमिकल के शेयर 13.5% की तेजी के साथ 1078.95 रुपये तक पहुंच गए। स्टॉक ने ₹1,086.55 के हाई स्तर को छुआ है, जो कि इसके 52-वीक हाई से महज 6.5% ही कम है।

दरअसल, कंपनी के शेयरों में यह तेजी जून तिमाही नतीजों के बाद देखी जा रही है। आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की इस कंपनी के नेट प्राॅफिट में जून 2022 को समाप्त तिमाही में 86.25 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। वहीं, टाटा केमिकल्स में विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स की भी दिचलस्पी भी बढ़ी है। जून तिमाही में इन्होंने कंपनी में अपना स्टेक बढ़ाया है।

कंपनी ने जारी किए नतीजें
आपको बता दें कि टाटा केमिकल्स का नेट प्राॅफिट जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 86.25 प्रतिशत बढ़कर 637 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी थी।

टाटा केमिकल्स ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की इसी तिमाही में 342 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 34.15 प्रतिशत बढ़कर 3,995 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,978 करोड़ रुपये थी।


FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी
जून तिमाही में एफआईआई ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 14.99% कर दी। इससे पहले यह पिछली तिमाही में 13.62% था। वहीं, म्यूचुअल फंडों ने मिलकर हिस्सेदारी 7.36% से बढ़ाकर 7.58% कर दी।

कंपनी के शेयरों का हाल
लार्ज कैप स्टॉक एक साल में 25 फीसदी चढ़ा है और इस साल 16 फीसदी चढ़ा है। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 25.84% और लास्ट पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 12.23% चढ़ा है। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 26,270 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का कारोबार
टाटा केमिकल्स लिमिटेड, कांच, डिटर्जेंट, औद्योगिक और रासायनिक क्षेत्रों की कंपनी है। कंपनी की अपनी सहायक कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड के जरिए फसल सुरक्षा व्यवसाय में एक मजबूत स्थिति है। टाटा केमिकल्स की पुणे और बैंगलोर में विश्व स्तरीय अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं हैं।

Share:

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हार्ट अटैक के बाद क्या है हाल, टीम ने दिया अपडेट

Wed Aug 10 , 2022
मुंबई। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ गया। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह वह एक्सरसाइज करते वक्त ट्रेड मिल पर गिर पड़े। उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया। राजू की टीम ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है और इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved