img-fluid

पानी का तेज बहाव, बिजली की डीपी बही

August 10, 2022

बिजली कर्मचारी करते रहे मशक्कत, हजारों लोग अंधेरे में

आधी रात को पागनीसपागा में बिजली लाइन पर गिरा पेड़, खंभा और तार क्षतिग्रस्त

इंदौर। रात 8 बजे बाद तेज बारिश के दौर में शहर को पानी-पानी कर दिया। निचले इलाकों में जलजमाव के चलते बिजली की एक डीपी रात को बह गई तो पागनीसपागा में पुराना पेड़ बिजली लाइन पर गिरने से क्षेत्र में अंधेरा हो गया। बिजली कर्मचारी जहां मशक्कत करते देखे गए तो  उपभोक्ताओं ने टोल फ्री नंबर पर फोन लगाकर बिजली आने की जानकारी लेते रहे।


सिरपुर तालाब (Sirpur Pond) में जलस्तर बढ़ते ही रात को तालाब की पाल से पानी का बहाव तेज हो गया। यहां से निकलने छोटे-छोटे नालों में बहाव ज्यादा होने से अंबार नगर खेड़ापति हनुमान मंदिर के आगे बिजली की एक डीपी बह गई। सिरपुर झोन के इंजीनियर  तरुण चावला ने बताया कि निचले क्षेत्र 5 डीपियां  3 बजे के बाद करंट फैलने की आशंका के चलते बंद कर दी गईं। जलस्तर सामान्य होते सप्लाई शुरू करने का दावा किया जा रहा है। दक्षिण संभाग के कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी ने बताया कि रात 12.53 पर पागनीसपागा में बिजली की 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरा, जिसके चलते खंभे व तार टूट गए। तकरीबन आधे घंटे तक 5000 से ज्यादा घरों की बत्ती गुल रही। पश्चिम व मध्य क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से सप्लाई शुरू की गई। इसके साथ ही शहर में निचली बस्तियों में भी कई जगह जलजमाव के चलते बिजली उपकरणों से करंट ना फैले, एहतियात के तौर पर सप्लाई कुछ समय के लिए बंद की गई थी।

खूब लगाया टोल-फ्री 1912

रात में बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में बत्ती गुल रही, जिसके कारण लोगों ने 1912 टोल फ्री नंबर पर सूचना दी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 2000 से ज्यादा कॉल अटेंड किए गए और 1200 शिकायतें भी दर्ज की गईं। इसके साथ में झोन स्तर पर भी लोग फोन कर पूछते रहे कि बिजली कब आएगी। अधिकारी भी गिरते पानी में लोगों को जवाब देने की मशक्कत करते रहे तो कुछ ने अपने फोन बंद कर लिए।

 

 

Share:

42 साल की मां और 24 साल के बेटे ने एक साथ पास की सरकारी नौकरी की परीक्षा

Wed Aug 10 , 2022
नई दिल्ली: आपने सफलता की कई कहानियां पढ़ीं होंगी. लेकिन मां-बेटे की सफलता की यह कहानी तमाम कहानियों से हटके है. केरल के मलप्पुरम की एक 42 वर्षीय मां बिंदू और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक ने लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा एक साथ पास की है, जिसके बाद इस मां-बेटे की जोड़ी मीडिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved