• img-fluid

    UP : लेखपाल की कार में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, पास में मिला ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का पर्चा

  • August 10, 2022

    रायबरेली । यूपी (UP) में रायबरेली (Rae Bareli) के ऊंचाहार तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार को तहसील परिसर में लेखपाल (accountant) की गाड़ी (Vehicle) को कुछ लोगों ने आग (fire) के हवाले कर दिया.

    लोग उस वैक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने उस गाड़ी के पास पर्चा देखा जिसमें ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत मुर्दाबाद’ लिखा हुआ था. मामला सामने आने के बाद खुद इस क्षेत्र के एसडीएम ने थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाई है.


    रिपोर्ट के मुताबिक, रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में किसी अराजक तत्व ने माहौल खराब करने के इरादे से पहले तो लेखपाल की कार में आग लगा दी और फिर वहां पाकिस्तान के समर्थन में पर्चा फेंक दिए.

    दरअसल मिर्जापुर एहारी में तैनात लेखपाल आदित्य सिंह तहसील मुख्यालय में बने सरकारी आवास में रहते हैं. मंगलवार की सुबह जब वह अपने घर से बाहर निकले तो उनके होश उड़ गए.

    घर के बाहर खड़ी उनकी कार (क्विड- UP70 1816) को किसी सिरफिरे अराजक तत्व ने आग लगा दी और माहौल खराब करने के इरादे से आपत्तिजनक पर्चा फेंक कर फरार हो गया.

    लेखपाल ने मामले की जानकारी एसडीएम आशीष मिश्रा को दी और एसडीएम खुद थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाई. एसडीएम आशीष मिश्रा का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि गाड़ी में आग लगाने और पर्चा फेंकने वाला एक ही व्यक्ति है या अलग.

    जली हुई कार के पास मिले पर्चे में ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद’ के साथ-साथ और भी कई अपशब्द लिखे हुए थे. हालांकि जिसने भी यह पर्ची लिखी है उसके बेहद कम पढ़े-लिखे होने का अनुमान लगाया जा रहा, क्योंकि शब्दों में बहुत सारी गलतियां हैं.

    Share:

    डोनाल्ड ट्रंप के घर FBI के छापे की बाइडेन को भी नहीं थी जानकारी, व्हाइट हाउस का दावा

    Wed Aug 10 , 2022
    वॉशिंगटन । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) को भी डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के घर पर छापे (raid) की जानकारी नहीं दी गई थी. यह दावा व्हाइट हाउस (White House) ने किया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, इस मामले में न्याय विभाग स्वतंत्रतापूर्वक काम कर रहा है और विभाग द्वारा राष्ट्रपति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved