• img-fluid

    बदल दीजिए अपने बेडरूम का लुक, घर ले आइए ये शानदार पिलो-ब्लैंककेट

  • August 11, 2022

    नई दिल्ली। बेडरूम (bedroom) को डिजाइनर और अट्रैक्टिव लुक (Designer and Attractive Look) देने के लिए बढ़िया क्वालिटी वाली बेडशीट, ब्लैंककेट औऱ पिलो कवर बहुत जरूरी होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर यहां पर आज हम माइक्रो फाइबर से बनी हुई प्रिंटेड पैटर्न वाली शानदार ब्लैंककेट का कलेक्शन लेकर आए हैं। इनमें आपको कलर और साइज के अलग-अलग विकल्प मिल रहे हैं। इन ब्लैंककेट और पिलो कवर को घर पर हैंड और मशीन वॉश किया जा सकता है।


    ये बेडरूम के अलावा लिविंग रूम में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको Bedsheets, pillow cover तक का कॉम्बो भी मिल रहा है। आइए इनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हैं।

     

    यह 100% माइक्रो फाइबर से बनी हुई 160 रेट अकाउंट वाली डबल ब्लैंककेट हैं। इनमें आपको रेड ब्लू और ग्रे जैसे कलर पर मल्टीप्रिंटेड कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। यह लाइटवेट होने के साथ ही कंफर्टेबल हैं और इनके साथ मैचिंग पिलो कवर दिए जा रहे हैं। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव पिंक और लाइट ब्लू कलर में मौजूद माइक्रो फाइबर से बनी हुई फ्लावर प्रिंटेड डबल ब्लैंककेट है। इन शानदार ब्लैंककेट और पिल्लो कवर को आप घर बैठे आसानी से Amazon से खरूद सकते हैं।

    Share:

    अनूठा प्रयोग : मेटा ने सार्वजनिक किया अपना चैट-बॉट, पूरी तरह इन्सानों जैसी बातचीत करता है ब्लेंडरबॉट-3

    Thu Aug 11 , 2022
    नई दिल्‍ली । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) की दुनिया में अनूठा प्रयोग करते हुए फेसबुक (Facebook) की मालिकाना कंपनी मेटा (meta) ने अपना चैट-बॉट (chat-bot) सार्वजनिक कर दिया है। इसे ब्लेंडरबॉट-3 (Blenderbot-3) नाम से ऑनलाइन जारी किया गया है और कहा गया है कि आम नागरिक इससे बेतल्लुफ होकर बातचीत कर सकते हैं। फिलहाल यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved