img-fluid

निगम के पहले सम्मेलन में आगे बैठने वाले चेहरे बदले

August 09, 2022

पहले चुनिंदा वरिष्ठ पार्षद ही नजर आते थे आगे की पंक्ति में, अब सभी नए चेहरे
इन्दौर।  कल निगम (Corporation) का पहला सम्मेलन सभापति (Chairman) और अपील समिति (Appeal Committee) के चुनाव के साथ ही स्थगित हो गया। सम्मेलन (Conference) का माहौल इस बार बदला-बदला नजर आया, जो वरिष्ठ पार्षद पिछली दो से तीन परिषदों में आगे बैठा करते थे, उनके स्थान पर अब नए पार्षद थे। वहीं कहीं महिला पार्षद (Women Councilor) भी पहली पंक्ति में बैठी थीं।


अभी तक हुई निगम परिषदों की बैठको में आगे की पंक्ति में वरिष्ठ पार्षदों के रूप में दिलीपसिंह (Dilip Singh), अजयसिंह नरुका (Ajay Singh Naruka), राजेंद्र राठौर, मुन्नालाल यादव, चंदू शिंदे जैसे नाम नजर आते थे, लेकिन कल सम्मेलन का नजारा बदला-बदला सा दिखाई दिया। आगे की पंक्ति में वरिष्ठ पार्षदों की जगह जीतू यादव (Jitu Yadav), भरत रघुवंशी, नंदू पहाडिय़ा, राजेश उदावत, निरंजनसिंह चौहान जैसे पार्षद पहली पंक्ति में नजर आए तो दूसरी और कंचन गिदवानी (Kanchan Gidwani) को छोडक़र सभी नई महिला पार्षदों को पहली पंक्ति में जगह मिली थी। हालांकि कल पहले सम्मेलन में ही पार्षद पतियों का हस्तक्षेप नजर आया और वे अपनी पत्नी के साथ सम्मेलन में पहुंचे। वहां उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। जब सम्मेलन की कार्रवाई चल रही थी, तब महिला पार्षदों के पति भी वहीं खड़े रहे। हालांकि सम्मेलन की कार्रवाई थोड़ी देर के लिए ही चलकर समाप्त हो गई।

Share:

Mahesh Babu को पैन इंडिया स्टार बनाएंगे SS राजामौली, जल्द करेंगे फिल्म के नाम का एलान

Tue Aug 9 , 2022
डेस्क। महेश बाबू की गिनती तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स में की जाती है। आज वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के बर्थडे के दिन उनके फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है कि वह मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली के साथ काम फिल्म करने के लिए पूरी तरह से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved