• img-fluid

    कांवड़ यात्रा में शामिल हुए सीएम, मां नर्मदा का लिया आशीर्वाद

  • August 09, 2022

    • साधना कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए, कार्तिक चौहान

    नसरुल्लागंज। सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिक सिंह चौहान के सानिध्य में सीहोर जिले के प्रसिद्ध नर्मदा घाट नीलकंठ से भारतीय जनता युवा मोर्चा इकाई नसरूल्लागँज द्वारा शिव साधना कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व खुद कार्तिकेय सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ,मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल ,दिनेश शर्मा,युवा नेता ललित शर्मा,मारूती शिशिर,राजेश लखेरा महेन्द्र परिहार, सहित युवा मोर्चा नगराध्यक्ष राजेंद्र सोनी (पप्पू) मौजूद थे। काँवड यात्रा में हजारों भाजपा नेता एंव युवा मोर्चा कार्यकर्ता सम्मिलित हुऐ। सर्व प्रथम कार्तिकेय सिंह ने नीलकंठ नर्मदा तट पर माँ नर्मदा का विधिपूर्वक पूजन अर्चना एवं महाआरती कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना कर माँ नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त किया।वही हर हर महादेव के जयकारों से नर्मदा क्षेत्र गूँज उठा।

    ऐतिहासिक स्वागत हुआ
    तत्पश्चात काँवड यात्रा नसरूल्लागँज की और रवाना हुई,नीलकंठ में सरपंच संतोष वर्मा, उप सरपंच मोनिका केवट,सचिव रामकृष्ण पंवार सहित ग्राम चींच,मंडी,बोरखेडी,सोठिया के ग्राम वासियो ने काँवड यात्रा पर पुष्प बर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया।इसी क्रम मे नसरूल्लागँज में भी भाजपा नेताओ ने नगर को झंडो बेनर से पाट कर करीब एक दर्जन स्थानो पर पुष्प बर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। श्री चौहान ने माँ नर्मदा का जल लेकर करीब 8 किलोमीटर की यात्रा तय कर पातालेश्वर मंदिर सुदामपुरी,मे अभिषेक किया। इसके उपरांत नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम बाबरी से निकलने वाली कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुऐ एंव सीहोर जिले के सबसे प्राचीन एवं अलौकिक दर्शनीय स्थल टपकेश्वर महादेव कावड़ यात्रा के समापन पर भगवान टपकेश्वर शिवलिंग का रुद्राभिषेक एवं महाआरती मे शामिल हुऐ। आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है कि इसी तरह की अगर यात्रा होती है तो कुछ समय के लिए ही सही लेकिन नर्मदा के घाटों की साफ-सफाई और रेत माफियाओं से मुक्ति मिलेगी।



    शिवालयों में गूंजे बम बम भोले के जयकारे
    आष्टा। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में सावन सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही । शहर के प्राचीन शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा था सुबह ५ बजे से ही मंदिर में भक्त दर्शन करने हेतु पहुंच रहे थे सुबह ९ बजे से भक्तों की लंबी लाइन लग गई सभी भक्त कतार बद्ध होकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर रहे थे ।बता दे की पार्वती तट पर स्थित प्राचीन शंकर मंदिर शहर का सबसे प्राचीन मंदिर यहां शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों से भी भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने हेतु पहुंचते हैं। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर बेलपत्र ,धतूरा ,फूल आदि चढ़ाकर अपनी मनोकामना की।

    Share:

    प्रदर्शन कर जलाईं बिजली संशोधन बिल की प्रतियां

    Tue Aug 9 , 2022
    संसद में बिजली संशोधन बिल-2022 दोबारा पेश किए जाने के खिलाफ गुना। संसद में बिजली संशोधन बिल-2022 दोबारा पेश किए जाने के खिलाफ मप्र बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन व जनता दल यूनियन ने संयुक्त रूप से विद्युत वितरण कंपनी के द्वार पर बिल की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।इस दौरान ट्रेड यूनियन लीडर नरेंद्र भदौरिया ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved