• img-fluid

    मिस्र की मध्यस्थता में इस्राइल-गाजा उग्रवादियों के बीच संघर्ष विराम लागू

  • August 09, 2022

    गाजा सिटी। गाजा (Gaza) में इस्राइल और फलस्तीन आतंकवादियों (Israel and Palestine terrorists) के बीच करीब तीन दिनों से जारी लड़ाई (Israel-Gaza War) को खत्म करने के लिए एक नाजुक संघर्ष विराम समझौता (ceasefire agreement) सोमवार को हुआ। इसके बाद यहां फिलहाल हिंसा खत्म हो गई है। मिस्र की मध्यस्थता (Egyptian mediation) के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे युद्धविराम लागू हुआ।


    इस्राइल और हमास के बीच पिछले साल 11 दिन चली लड़ाई के बाद इस्राइल और गाजा उग्रवादियों के बीच यह सबसे खराब संघर्ष था। संघर्ष विराम लागू होने से कुछ मिनट पहले तक इस्राइल ने क्षेत्र में कई हवाई हमले किए। इस्राइल ने कहा, यदि युद्धविराम का उल्लंघन होता है तो वह इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देगा। इस्राइल ने गाजा में शुक्रवार को हमले शुरू किए थे जबकि ईरान समर्थित फलस्तीनी जिहादी समूह ने इसके जवाब में उस पर सैकड़ों रॉकेट दागे। गाजा पर शासन करने वाला उग्रवादी समूह ‘हमास’ इस संघर्ष से किनारा करता दिखाई दिया। इस्राइल ने जिहादी गुट के दो शीर्ष कमांडरों को मार गिराया था।

    हवाई हमलों में गाजा के 27 नागरिक और 24 आतंकी मारे गए
    इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि इस्राइल और गाजा स्थित आतंकियों के बीच हालिया दौर की लड़ाई में गाजा में 51 लोग मारे गए जिनमें 24 जिहादी आतंकी गुट से संबद्ध थे। सेना के आंकड़े अनुमानित हैं। आईडीएफ के मुताबिक, इस लड़ाई में कई बच्चों समेत गाजा के 27 आम नागरिक भी मारे गए हैं। प्रवक्ता रान कोचव ने कहा कि फलस्तीन से हुए हमलों में भी ज्यादातर गाजा के लोग ही मारे गए। सेना ने बताया कि गाजा पट्टी में आतंकियों ने इस्राइल की तरफ 1,100 रॉकेट दागे जिनमें से 200 रॉकेट गाजा पट्टी क्षेत्र में ही गिर गए।

    Share:

    पाकिस्तान में डेंगू का कहर, रावलपिंडी में आपातकाल घोषित, लाहौर भी संवेदनशील

    Tue Aug 9 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के रावलपिंडी (Rawalpindi) में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए आपातकाल घोषित (emergency declared) कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के लिए रावलपिंडी जिले को सर्वाधिक संवेदनशील (most sensitive) करार दिया है। एक खबर के मुताबिक, पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने लाहौर जिले को भी सबसे संवेदनशील घोषित किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved