• img-fluid

    CWG 2022: बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल में लक्ष्य सेन ने योंग को हराया, भारत को दिलाया गोल्‍ड मेडल

  • August 08, 2022

    नई दिल्ली. भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में सोमवार को पुरुष सिंगल्स का गोल्ड मेडल (gold medal) जीत लिया. बर्मिंघम में जारी इन खेलों में लक्ष्य ने फाइनल मैच में मलेशिया के एनजी जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया. लक्ष्य सेन पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में उतरे और सोने का तमगा हासिल कर लिया.

    अल्मोड़ा (Almora) के रहने वाले 20 साल के लक्ष्य सेन ने मुकाबले में 2-0 से बढ़त बनाई जिसे 5-3 और फिर 6-4 पहुंचाया. बाद में योंग ने वापसी करते हुए 7-7 से बराबरी की और फिर देखते ही देखते 11-9 की बढ़त बना ली. लक्ष्य ने बाद में स्कोर 18-18 से बराबर किया लेकिन योंग ने पहला गेम 21-19 से अपने नाम किया.


    दूसरे गेम में मलेशियाई (Malaysian) खिलाड़ी ने 4-3 से बढ़त बनाई जिसे 6-4 किया. लक्ष्य ने वापसी करते हुए स्कोर 6-6 से बराबर किया और फिर 11-9 की बढ़त बना ली जिसे उन्होंने देखते ही देखते 16-9 कर दिया. बाद में यह गेम लक्ष्य ने 21-9 से जीता. तीसरे और निर्णायक गेम में लक्ष्य ने 8-4 और फिर 9-6 से बढ़त बनाते हुए स्कोर 11-7 किया. इसके बाद बढ़त 14-8 कर दी. योंग ने वापसी करते हुए स्कोर 12-17 किया लेकिन लक्ष्य ने इस गेम को .. से जीतते हुए गोल्ड भी देश के खाते में जोड़ दिया.

    लक्ष्य ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था जबकि इसी साल ऑल इंग्लैंड ओपन-2022 में वह उप-विजेता रहे. योंग ने मौजूदा खेलों में मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीता है जबकि वह पिछले साल सुदीरमन कप में ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब हुए थे.

    Share:

    भारतीय खिलाड़ियों को राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने पर लोकसभा ने दी बधाई

    Mon Aug 8 , 2022
    नई दिल्ली । लोकसभा (Loksabha) ने भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) को राष्ट्रमंडल खेलों में (In Commonwealth Games) शानदार प्रदर्शन करने पर (For their Excellent Performance) बधाई दीं (Congratulates) । सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे शानदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को अपनी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved