• img-fluid

    तिरंगा अभियान में भी इंदौर रहेगा नम्बर वन, साढ़े 6 लाख ध्वज तैयार

  • August 08, 2022

    • निगम के भी वार्डवार तिरंगा विक्रय केन्द्र तय, धार्मिक संगठनों, धर्मगुरुओं के साथ भी बैठक में घर-घर ध्वज फहराने का लिया संकल्प

    इंदौर। जिस तरह इंदौर स्वच्छता से लेकर हर मामले में नम्बर वन रहता है, उसी तरह का संकल्प अब तिरंगा अभियान के लिए भी लिया गया है, जिसमें इंदौर को देश में नम्बर वन बनाया जाएगा और हर घर में तिरंगा लहराएगा, जिसके चलते अभी तक जिले में साढ़े 6 लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज बनकर तैयार भी हो गए हैं और इनके विक्रय के लिए अब 550 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां पर 15 रुपए प्रति दर से आम नागरिकों को ये ध्वज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नगर निगम ने भी सभी 85 वार्डों में ये केन्द्र बनाए हैं। 13 से 15 अगस्त तक इंदौर के हर नागरिक अपने घर में ध्वज फहराए, इसका आव्हान लगातार किया जा रहा है। कल धार्मिक संगठनों और धर्मगुरुओं के साथ भी प्रशासन की बैठक हुई, उसके पहले जनप्रतिनिधि और सभी अन्य संगठन भी इस अभियान से जुडऩे का संकल्प ले चुके हैं।

    कलेक्टर मनीष सिंह ने जिस तरह से स्वच्छता से लेकर कोरोना महामारी और फिर वैक्सीनेशन में भी इंदौर को नम्बर वन बनाया, इसके साथ ही शासन द्वारा घोषित की जाने वाली हर योजनाओं और माफियाओं के खिलाफ अभियान में भी इंदौर ने बाजी मारी, उसी तरह अब तिरंगा अभियान को भी देशभर में अव्वल बनाने का संकल्प लिया गया है। रविन्द्रनाट्य गृह में लगातार समाज के सभी संगठनों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें चल रही है। कल भी हुई बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक महेन्द्र हार्डिया, गौरव रणदीवे, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, एमवायएच के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, श्री ओम सोनी, एनएसएस के श्री सचिन शर्मा, एसजीएसटीआईएस के निदेशक श्री राकेश सक्सेना सहित इंदौर में स्थित विभिन्न शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विद्यालयों के प्रतिनिधि, खेल संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


    बैठक को सम्बोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जाये। यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्पों का अभियान है। हमारा परम कर्तव्य है कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होकर इस अभियान में हम अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं। हर घर में तिरंगा लहरायें। उन्होंने कहा कि इंदौर में अद्भुत कार्य करने की ललक है। इंदौर में हमेशा से हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और नवाचार हुए हैं। इंदौर को अब हर क्षेत्र में अव्वल रहने की आदत हो गई है। हम सब मिलकर ऐसा प्रयास करें कि इंदौर तिरंगा अभियान की क्रियान्वयन में भी देश में अव्वल रहे। इसके लिये उन्होंने उपस्थित जनों को संकल्प दिलवाया।

    बैठक में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री गौरव रणदीवे, श्री सचिन शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में इस अभियान की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिले में साढ़े 6 लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज बनकर तैयार हो गये हैं। राष्ट्रीय ध्वज के विक्रय के लिये पांच सौ पचास केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों से 15 रूपये की प्रति दर से राष्ट्रीय ध्वज आम नागरिकों को दिया जायेगा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे इस अभियान के तहत अपने-अपने घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज जरूर फहराएं।

    Share:

    INDORE : जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय की हत्या की जांच विवाद पर टिकी

    Mon Aug 8 , 2022
    इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय की हत्या में पंद्रह दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। अब पुलिस की जांच तात्कालिक विवाद पर आकर टिक गई है। अब क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी है। पंद्रह दिन पहले जोमैटो कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय सुनील पार्सल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved