नागदा। रात्रि गश्त अधिकारी के रुप में ड्यूटी कर रहे मंडी थाने के प्रधान आरक्षक वैभवसिंह को कार से कुचलने की कोशिश की गई। बिरलाग्राम टॉपरी क्षेत्र के चारों आरोपी जिसमें दो नाबालिग शामिल है पकड़ लिए गए। चारों आरोपियों पर धारा 307, 353, 34 भादवि में केस दर्ज किया है। प्रधान आरक्षक वैभवसिंह शनिवार-रविवार रात 1.30 बजे रात्रि गश्त अधिकारी के रुप में ड्यूटी कर रहे थे। प्रधान आरक्षक थाने की मोबाइल वेन से चालक रानू यादव को लेकर गश्त पाइंट कन्याशाला चौराहा, पुराना बस स्टैंड होते महिदपुर रोड चामुंडा ढाबा के पास रुके। तभी एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीएल 1360 पहुँची, पुलिस को देखकर यह कार भागने लगी। प्रधान आरक्षक को शंका होने पर वे कार के पीछे दौड़े, तभी कार से एक युवक राजस्थानी होटल के पास उतर गया और कार जावरा की तरफ चली गई। प्रधान आरक्षक ने सबसे पहले स्विफ्ट कार से उतरें युवक को पकडऩे की कोशिश की, इतने में जावरा की तरफ से वापस आई उक्त कार ने प्रधान आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
प्रधान आरक्षक बच गए। इस दौरान उक्त युवक पुन: कार में बैठ गया और कार गोल्डन केमिकल की तरफ बढ़ गई। प्रधान आरक्षक ने पुलिस मोबाइल वेन भी उक्त कार के पीछे लगा दी। कार कोटा फाटक होकर बिरलाग्राम होते ही जी-ब्लॉक चली गई। प्रधान आरक्षक मोबाइल वेन से जी-ब्लॉक पहुँचे। यहाँ उक्त कार खड़ी थी, जिसकी हेडलाइट बंद थी। प्रधान आरक्षक ने मोबाइल वेन उक्त कार के सामने खड़ी कर दी। पुलिस को देखकर युवकों ने प्रधान आरक्षक को कार से टक्कर मार मौके से फरार हो गए। पुलिस वेन का चालक रानू, प्रधान आरक्षक को जनसेवा लेकर पहुँचा और थाने पर सूचना दी। आरोपियों को तलाशते हुए पुलिस रविवार को चंबल तट पहुँची। रपट पर पहुँची पुलिस टीम को देखकर आरोपी छोटे पुल से कूदकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया आरोपी बादल के पास से चाकू व कार में से तलवार बरामद की गई है। पुलिस ने बादल व राहुल को गिरफ्तार किया है। जबकि दो नाबालिगों को बाल सुधार ग्रह भेज दिया। पुलिस आरोपियों से अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved