आष्टा। आष्टा नगरपालिका के चुनाव में 18 वार्डों में से 9 वार्डों में भाजपा के उ मीदवार विजय होकर आए हैं जिसके चलते भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त होने से भाजपा का नप अध्यक्ष बनना तय हो गया है। भाजपा के पूर्ण बहुमत में आने के बाद अब नप अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में ही घमासान मचा हुआ है एक अनार तो बीमार की स्थिति हो रही है ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर किस की ताजपोशी की जाएगी यह बड़े नेता भी बताने को तैयार नहीं है और सभी मौन साधे हुए हैं ऊंट किस करवट बैठेगा यह नप अध्यक्ष चयन प्रक्रिया के समय ही पता चल सकेगा यानी कि 10 अगस्त को ही आष्टा को नया नगर पालिका अध्यक्ष मिलेगाए तब तक सभी को बेसब्री से इंतजार करना पड़ेगा।
बता दें कि इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में नप अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा किए जाने के चलते अनेक बड़े नेताओं ने पत्नीए पुत्र आदि को चुनाव मैदान में उतारा था आष्टा नगरपालिका का अध्यक्ष पद इस बार पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुआ है और भाजपा में नो भाजपा के पार्षद जीत कर आए हैं उसमें 7 महिला और दो पुरुष है वही भाजपा से अध्यक्ष पद के 4 दावेदार हैं जिनमें प्रमुख रूप से मान कुमार राय सिंह मेवाडाए अनीता कालू भट्ट एअंजली विशाल चौरसियाए लता कल्लू मुकाती शामिल है और यह सभी ही अध्यक्ष के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इन सभी ने अपने अपने स्तर से सारी ताकत बीते दिनों में झोंक दी है कि किसी तरह से अध्यक्ष का ताज मिल जाए।
बड़े नेता पत्नी को नप अध्यक्ष बनाने के प्रयास में लगे
शहर के बड़े नेताओं द्वारा अपनी पत्नियों को पार्षद बनाने के बाद अब यहां बड़े नेता उन्हें अध्यक्ष बनाने के प्रयास में लग गए हैं इसके लिए वह एक और जीते हुए पार्षदों को अपने खेमे में लाने के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं तो वही बड़े नेताओं की चरण वंदना में भी लगे हुए लेकिन आष्टा में दावेदार अधिक होने के कारण नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा के बड़े नेता भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। किसी भी बड़े भाजपा नेता से पूछते हैं तो वह एक ही बात कहते हैं कि जो पार्टी हाईकमान करेगी वही होगा फिलहाल सभी को 10 अगस्त का इंतजार है।
नगर वासियों को बेसब्री से इंतजार
आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद को लेकर जहां वरिष्ठ नेता अभी तक मौन धारण करे हुए हैं उनकी इस चुप्पी को देखकर ऐसा लगता है कि भाजपा इन पदों पर आगामी विधानसभा के समीकरणों को देखते हुए भी ताजपोशी करेगी विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा अपने गढ़ में राजनीतिक जातीय समीकरण के साथ विकास कार्यों को धरातल पर दिखाना चाहेगी। जिसके लिए वह निष्ठावान और योग्य प्रत्याशी को यह जि मेदारी देगी वही वही पार्टी हाईकमान यह भी ध्यान में रख रहा है कि कहीं दूसरे दावेदार नाराज ना हो जाए।
कोई भी सही अनुमान नहीं लगा पा रहा
आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष हेतु शहर के 18 वार्डों में से 9 वार्डो पर भाजपा के पार्षद जीते हैं लेकिन इसके बाद भी अब तक भाजपा द्वारा नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हेतु नाम घोषित नहीं किए गए जबकि आष्टा में नप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया हेतु पार्टी हाईकमान ने बीते दिनों पर्यवेक्षक को रायशुमारी हेतु भेजा था और सभी से 121 बात कर चर्चा कर सारी जानकारी पार्टी हाईकमान को पहुंचा दि संभव वहीं से कोई एक नाम पर जल्द ही मोहर लगेगी और अध्यक्ष का 10 तारीख को आष्टा नगरपालिका को नया अध्यक्ष मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved