जबेरा। आषाढ़ माह बिन वरसें गुजरने के बाद सावन में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही थी किंतु सावन में भी बारिश नहीं होने के बाद अब हालात भीषण जल संकट के निर्मित होने लगे हैं। वही खरीफ फसलें बारिश नहीं होने की कारण दम तोडऩे की कगार पर खड़ी हैं जिससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित नजर आने लगे हैं। क्षेत्र के किसानों ने धान सहित उड़द सोयाबीन तिली आदि जिंसों की बोवनी तो कर दी लेकिन बारिश ना होने के कारण पौधे पीले पढ़कर सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। विगत तीन वर्षों से क्षेत्र के किसान अल्प वर्षा के कारण जूझ रहे हैं जिससे इस वर्ष अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही थी और मानसून का आगाज भी धमाकेदार तरीके से हुआ था। किंतु उसके बाद आषाढ़ माह से लेकर अब तक आसमान में बादलों का डेरा तो बना रहता है लेकिन बारिश नहीं हुई जिससे क्षेत्र के करीब साठ फीसदी किसानों ने वर्षा नहीं होने के कारण खरीफ की बोवनी नहीं की और जिन किसानों ने जैसे तैसे बोवनी तो कर दी किंतु बारिश के अभाव में पौधे पीले पढ़कर सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। वही बारिश ना होने के कारण क्षेत्र के तालाब नदियां सहित सभी जल स्त्रोत सावन माह में भी सूखे पड़े हैं और हेंड पंप अब भी पानी की जगह हवा उगल रहे हैं वाटर लेवल दिन प्रतिदिन नीचे खिसकता जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved