जबलपुर। आज नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं समस्त निर्वाचित पार्षद गणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें की शहर के सभी निर्वाचित पार्षद गण शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह वेटनरी ग्राउंड में आयोजित किया गया है। अग्निबाण के खास कार्यक्रम एक मुलाक़ात में शहर के नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान अन्नू द्वारा बड़ी ही बेबाकी से अग्निबाण के समाचार संपादक मदन अवस्थी एवं वेंकटेश कोरी के सवालों के जबाव दिये। जगत बहादुर अन्नू का शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर कहना है कि पारंपरिक तरीके से निगम प्रशासन शपथ ग्रहण की तैयारियां कर रहा है जिसमें की प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के आने की उम्मीद है। निगम प्रशासन अपना कार्य कर रहा है कार्यक्रम में इस बार कमलनाथ आ रहे हैं। शहर के तीन सांसद विवेक तंखा , राकेश सिंह वा सुमित्रा बाल्मीकि भी मौजूद रहेंगी। इसके अलावा शहर के सभी विधायक कार्यक्रम के दौरान शिरकत करेंगे। अन्नू ने कहा कि जनता के उत्साह को देखते हुए आज शपथ ग्रहण समारोह इस बार विटनरी कालेज के मैदान में निर्धारित किया गया है। आज शपथ ग्रहण के बाद से ही नगर सत्ता और नगर सरकार की कार्यशैली प्रारंभ हो जाए गी।
एक बूंद मां नर्मदा में नहीं मिलने देंगे गंदे नाले का पानी
शपथ ग्रहण के 1 घंटे बाद जो पहली फाइल नर्मदा प्रोजेक्ट को लेकर साइन की जाएगी। मां नर्मदा में जो गंदे नाले का पानी समाहित हो रहा है उसे रोकने के लिए जो प्रोजेक्ट की बात की गई थी उसे अमलीजामा पहनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा । ये दावा नवनिर्वाचित महापौर अन्नू ने कार्यक्रम के दौरान किया।
पांच वर्षों में जबलपुर को बनाएंगे विकसित
शहर विकास को लेकर अन्नू द्वारा बड़े ही सुलझे तरीके से अपना पक्ष रखा। विकास की बात पर अन्नू का कहना था कि जबलपुर शहर में सौंदर्यीकरण की बात बाद में पहले शहर की बुनियादी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा । जबलपुर शहर जोकि इतना पिछड़ चुका है उसे कम से कम भोपाल इंदौर से आगे ले जाना प्रथम प्राथमिकता है। अगर इन शहरों से आगे न निकल पाए तो कम से कम 5 वर्षों में उनके बराबर ही पहुंच जाएं ऐसा मेरा पांच वर्षों का प्रयास होगा
मां नर्मदा की शुद्धि करण पर नहीं होने देंगे राजनीति
अन्नू ने मां नर्मदा की शुद्धिकरण पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी । महापौर का कहना था कि मुझे नहीं लगता कि मां नर्मदा पर कोई भी सदन का नेता राजनीति करने की कोशिश करेगा 15 साल से जब से मैं सत्ता सदन में था तब से 1-1 नाले को लेकर मैं निगम को बताता रहा कि किस नाले का पानी नर्मदा में मिल रहा है। विपक्ष के साथ मिलकर नर्मदा की शुद्धिकरण के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और मुझे नहीं लगता कि इस बात से विपक्ष को भी कोई समस्या होगी।
बीजेपी का अध्यक्ष बनना तय
बहुमत बीजेपी के साथ है इसलिए निगम में उनका निगम अध्यक्ष बनना तय है ऐसा कहते हुए अन्नू ने यह निर्णय संगठन पर छोड़ दिया। निर्वाचित महापौर का कहना था कि आगे क्या हो सकता है यह सारा निर्णय पार्टी के विधायकों और अपने पार्षदों से चर्चा करने के बाद लिया जाएगा।
शहर विकास के बजट पर हमारा-तुम्हारा नहीं करना चाहिए!
बजट खींच-तान को लेकर अन्नू ने अपनी बात साफगोई से रखी। अन्नू का कहना था कि जो बजट नगर निगम को मिलना है वह तो मिलेगा ही चाहे सरकार किसी की भी हो। कर व्यवस्था से निगम को काफी मदद मिलेगी। अगर सही सदुपयोग किया जाए तो और विकास में जरूर मदद होगी। हमारे पास 4 विधायक व एक राज्य सभा सांसद है। मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया जाएगा और मुझे ऐसा नहीं लगता कि जब शहर के विकास की बात आएगी तो हमारे तुम्हारे पर बात आ कर रुकेगी।
बीजेपी के प्रोजेक्ट आम जनता के लिए सिरदर्द
बीजेपी के प्रोजेक्ट पर महापौर चुटकी लेते नजर आए। अन्नू का कहना था कि18 साल से चल रहे जो प्रोजेक्ट आम जनता के लिए सरदर्द बने हुए हैं उनको निश्चित तौर पर हाथ में लिया जाएगा और समय सीमा पर जो प्रोजेक्ट अभी तक अधूरे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।
विकास को सुनियोजित करने बनाएंगे बुद्धिजीवियों की टीम
चुनाव के वक्त ही महापौर द्वारा अपनी संकल्प पत्र में इस बात का जिक्र किया था कि जो भी विकास होगा वह सुनियोजित तरीके से किया जाएगा। जिसमें कि शहर के बुद्धिजीवियों की एक सलाहकार टीम बनाई जाएगी और इन से सलाह लेकर विकास कार्य क्रमबद्ध तरीके से क्रियान्वित होंगे। व्यवस्थित रूप से शहर में कार्य करने की प्रक्रिया चालू की जाएगी। नगर निगम जो निरंकुश है उसे अंकुश किया जाएगा। गवर्नेंस के मामले में अधिकारियो और कर्मचारी को साथ में लेकर कार्य किया गया ।
संकल्प पत्र के सारे वादे होंगे पूरे
संकल्प पत्र को सबसे पहले दिन फाइल दस्तखत करने के बाद अपनी टेबल पर कांच के नीचे लगा कर रखूंगा। इस वादे के साथ महापौर अन्नू ने शहर के हर वार्ड में स्मार्ट क्लीनिक व स्मार्ट स्कूल- बनाने की बात कही। अन्नू ने कहा कि कोरोना के समयकाल ने बहुत कुछ सिखाया है इसलिए चाहे महापौर हेल्पलाइन हो या जनता दरबार हों जितने भी काम होंगे हम उनसे एक काल की दूरी पर होंगे।
सामूहिक सामंजस्य से बनेगी कैबिनेट
अपनी कैबिनेट बनाने की बात पर अन्नू का कथन था कि महापौर होने के साथ-साथ मैं कांग्रेस का अध्यक्ष भी हूं हमारे साथ चार विधायक और एक राज्यसभा सांसद है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी है। सामूहिक सामंजस्य स्थापित करते हुए चेहरे निर्धारित किये जाएंगे। जो भी द्वद्बष् बनते हैं मेरी उनसे सिर्फ एक ही मांग होगी जनता के लिए आपको 24 घंटे की उपलब्धता रखनी होगी।
जीत क़ो लेकर थे सुनिश्चित
महापौर अन्नू ने साक्षात्कार में बताया कि वह अपनी जीत को लेकर सुनिश्चित थे। कांग्रेस की एकता और वरिष्ठतम अनुभव ने कांग्रेस की जीत पक्की कर दी। आम जनता ने दलगत राजनीति से उठकर मतदान किया। कहीं ना कहीं ये महसूस होने लगा था कि जनता हमारे साथ दिख रही थी।
आपका खुद का वोटर बैंक होना भी आवश्यक
खुद के वोटर बैंक के सवाल पर नवनिर्वाचित महापौर का कहना था कि कोई भी प्रत्याशी जब चुनाव लड़ता है उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी पार्टी होती है उसके बाद बारी आती है आपके व्यक्तिगत वोट बैंक की। उसके बाद जनता आपके कार्यों का आकलन करती है जहां से जनता ये कहने लगती है कि हमने प्रत्याशी को बोट किया नाकि पार्टी को।
विपक्ष से सहयोग की उम्मीद
साक्षात्कार के दौरान अन्नू ने विपक्ष से सहयोग व समन्वय की उम्मीद जताई। महापौर अन्नू का कहना था कि 18 साल हम भी विपक्ष में थे उस समय हमने सतत रूप से विकास कार्यों में सहयोग किया और जब बात अपनी धरा -अपनी भूमि की आती है तो मुझे नहीं लगता कि विकास कार्य में विपक्ष रोड़ा बनेगा।जब हमारी सरकार और हमारी एम आई सी होगी तो 80प्रतिशत कार्य वहीं हो जाएंगे। नगर विकास के लिए क्या पक्ष और क्या विपक्ष सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
स्मार्ट सिटी के कार्यों की होगी समीक्षा
स्मार्ट सिटी से मिलने वाले केंद्र से बजट के प्रश्न को लेकर जगत बहादुर अन्नू ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए आगामी चुनाव की याद दिला दी। अन्नू का कहना था कि यहां पर कुछ कार्य दलगत राजनीति से उठकर होते है। आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति जानकर अपने शहर की उपेक्षा इस बात के लिए नहीं करेगा कि नगर सत्ता में कांग्रेस पार्टी है। अगर विपक्ष नगर सत्ता की उपेक्षा करते हैं तो इससे ज्यादा कोई फर्क पड़ेगा नहीं। विकास कार्य तो हम करा लें जाएं गे ।पर आगामी चुनाव में जनता इन्हें जबाब जरूर देगी। वहीं दूसरी तरफकेंद्र सरकार से मिलने वाले बजट तो जरूरी है परन्तु स्मार्ट सिटी के हो रहे कार्य अगर समय पर हो और मिलने वाल बजट का सदुपयोग हो तो शहर का विकास अपने आप दिखने लगेगा। इसके अलावा पार्षद भी अपने-अपने वार्डों में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved