उज्जैन। नगर निगम अध्यक्ष का निर्वाचन होने के बाद भाजपा के पार्षद एमआईसी में स्थान पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ पार्षदों को तो लिया ही जाएगा लेकिन कल नए नवेले इस प्रयास में है कि उन्हें एमआईसी में जगह मिल जाए और वे नगर सरकार में मंत्री बन जाए। बताया जाता है कि एमआईसी के नाम भी लगभग तय हो चुके हैं और इसमें भी केबिनेट मंत्री मोहन यादव का दबदबा रहेगा। नगर निगम में सभापति का निर्वाचन कल संपन्न हो गया है। अब सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए एमआईसी का गठन किया जाएगा। इसी के अलावा जोन अध्यक्ष और अन्य पद मिलाकर कुल 19 पद नगर निगम में और बचे हैं जिनमें पार्षद उपकृत होंगे।
वरिष्ठ पार्षदों की सूची
दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, प्रकाश शर्मा, योगेश्वरी राठौर, सत्यनारायण चौहान, रामेश्वर दुबे, शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, योगेश गब्बर भाटी, श्रीमती लीला वर्मा दिलीप परमार। इन 10 वरिष्ठ पार्षदों के नाम के अलावा 26 पार्षद नए चेहरों के रूप में दोनों विधानसभा में जीत कर आए हैं। वैसे भाजपा में इन दिनों नए चेहरों को अधिक स्थान दिया जा रहा है। ऐसे में कुछ नए चेहरों को भी यदि स्थान दिया गया तो पुराने वरिष्ठ पार्षदों को जोन अध्यक्ष या अन्य स्थानों पर पद लेकर संतोष करना पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved