उज्जैन। इंदौर में हो रही बारिश तथा यशवंत सागर के गेट खोलने के बाद दो दिन से लगातार गंभीर बाँध में पानी की आवक बनी हुई है। आज सुबह 10 बजे तक गंभीर बाँध का लेवल 1700 एमसीएफटी के पार चला गया। बाँध की क्षमता 2250 एमसीएफटी है।
पीएचई के सहायक यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर डेम में कल रात से ही पानी की आवक तेज हो गई थी। केचमेंट ऐरिया तथा आसपास के जिलों में बारिश के चलते गंभीर डेम में पानी की आवक आज सुबह भी बनी हुई है। सुबह साढ़े 9 बजे तक गंभीर डेम में पानी बढ़कर 1687 एमसीएफटी तक पहुँच गया था और सुबह 10 बजे तक यह 1700 एमसीएफटी के पार जा चुका था। इसके बाद भी आवक बनी हुई है। बाँध की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी है और पूरा बाँध भरने के लिए अभी भी लगभग 550 एमसीएफटी की आवश्यकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved