• img-fluid

    अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी पर चीन ने प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

  • August 06, 2022


    बीजिंग । अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष (US House of Representatives Speaker) नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) पर ताइवान यात्रा को लेकर (About Travel to Taiwan) चीन ने प्रतिबंध लगाने की घोषणा की (China Announces Sanctions) है। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि पेलोसी ने उस स्व-शासित द्वीप की उनकी यात्रा को लेकर चीन की चिंताओं और विरोध की अवहेलना की है, जिस पर बीजिंग अपना दावा जताता है।


    चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में पेलोसी के ताइवान दौरे को उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया गया है। इसमें कहा गया कि यह कदम चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ है। बयान के मुताबिक, पेलोसी और उनके परिवार पर प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। हालांकि, चीन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि प्रतिबंध किस तरह के होंगे। वैसे, आमतौर पर ऐसे प्रतिबंध प्रतीकात्मक प्रकृति के होते हैं।

    इससे पहले पेलोसी ने कहा था कि चीन अमेरिकी अधिकारियों को ताइवान की यात्रा करने से नहीं रोक सकता। पेलोसी पिछले 25 वर्षों में ताइवान की यात्रा करने वाली अमेरिका की सबसे शीर्ष अधिकारी हैं। चीन ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है और विदेशी सरकारों के साथ उसके संबंधों का विरोध करता है।

    Share:

    मार्केट में धूम मचानें इस दिन आ रही Oppo Watch 3, Snapdragon प्रोसेसर के साथ मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

    Sat Aug 6 , 2022
    नई दिल्‍ली। Oppo Watch 3 सीरीज को चीन में 10 अगस्त को अनवील कर दिया जाएगा. कंपनी के तरफ से इसका खुलासा कर दिया गया है. ये स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 SoC प्रोसेसर से लैस होगी जो परफॉर्मेंस को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। इसका डिजाइन भी लीक हो गया है जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved