• img-fluid

    युवक पर पहले चाकुओं से किए कई वार फिर पत्थर पटक कर उतारा मौत के घाट

  • August 06, 2022

    • गढ़ा थाना अंतर्गत मारूति मंडपम के समीप 22 वर्षीय युवक की हत्या, अरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

    जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत शुक्रवार कि दरमियानीरात एक 22 वर्षीय युवक पर चाकुओं से दनादन वार करने के बाद सिर पर पत्थर पटककर नृशंस हत्या कर दी गई। घटना में गंभीर चोटे आने के कारण और अत्याधिक खून बह जाने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हडकंप की स्थित निर्मित हो गई। आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने युवक की रक्तरंजिश लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर गढ़ा थाने का स्टॉफ सहित सीएसपी तुषार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद मर्ग कायम करते हुए युवक के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


    नाली में मिले पत्थर
    पुलिस ने बताया कि मृतक सौरभ बाल्मीकि के शरीर पर चाकुओं के निशान मिले हैं। वहीं उसके सिर में भी गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस के अनुसार मृतक की लाश के पास नाली में खून से सने पत्थर भी मिले हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक पर पहले चाकुओं से हमला किया गया फिर सिर में पत्थर पटककर हत्या कर दी गई।

    नशे का आदि था मृतक
    पुलिस ने बताया कि उजारपुरवा निवासी 22 वर्षीय सौरभ बाल्मीकि की रक्तरंजिश लाश आज सुबह गढ़ा मारुति मंडपम के पीछे नाले के किनारे पड़ा मिला। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि मृतक कुछ समय पहले तक गढ़ा चौहानी में रहता था। पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि मृतक सौरभ नशा करने का आदी था। बीती रात भी उसे कुछ लोगों के साथ क्षेत्र में देखा गया था। सौरभ किन लोगों के साथ में था एवं किन कारणों के चलते उसकी हत्या की गई है, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।

    Share:

    स्क्रैप सेंटर खोलने आए सिर्फ दो आवेदन, इसलिए कबाड़ वाहन खरीदने वाली कंपनी तय नहीं

    Sat Aug 6 , 2022
    भोपाल व इंदौर के लिए विभाग के पास आए आवेदन, टेस्टिंग सेंटर के लिए भी दिलचस्पी नहीं भोपाल। परिवहन विभाग ने प्रदेश में कबाड़ हो चुके छह लाख आठ हजार 825 वाहनों को नष्ट करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले बजट में स्क्रैप पालिसी लागू की है। इसे सितंबर 2022 में एक साल पूरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved