उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। हर वर्ष की तरह इस बार भी नगर में रक्षाबंधन पर पहली राखी भगवान महाकाल को बांधी जाएगी तथा उन्हें सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। कल शाम से मंदिर परिसर में महाभोग का निर्माण शुरू हो जाएगा। महाकाल मंदिर के पुजारी पं. आशीष गुरु ने बताया कि 11 अगस्त को रक्षाबंधन महापर्व आ रहा है। इस शुभ त्यौहार का आरंभ भी भगवान महाकाल के दरबार से होगा। नगर में पहली राखी भगवान महाकाल को बांधी जाएगी। तड़के 4 बजे भस्म आरती के दौरान श्रावण पूर्णिमा पर पहली राखी भगवान महाकाल को बंधेगी और उन्हें सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। इसके लिए मंदिर प्रांगण स्थित प्रोटोकाल कार्यालय के पास शेड बनाया जाएगा और संभवत: कल शाम से सवा लाख लड्डुओं का निर्माण शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से महाकाल में रक्षाबंधन और महाभोग का कार्यक्रम बड़े स्तर पर नहीं हो सका था। लेकिन इस बार राखी वाले दिन भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को महाभोग प्रसादी ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। रक्षाबंधन पर पुजारी परिवार की महिलाएं अभी से भगवान महाकाल की राखी तैयार करने में जुट गईं हैं।
सोमवार को चौथी सवारी, स्कूलों में अवकाश
इधर श्रावण मास की चौथी सवारी परसों सोमवार को निकलेगी। चौथी सवारी में भी लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। आज शनिवार से ही महाकाल में फिर श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी है। कल रविवार को भी बड़ी संख्या में भक्त महाकाल दर्शन के लिए पहुंचेंगे। आज से सोमवार तक बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की शहर में भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को सोमवार के दिन स्कूल आने-जाने में परेशानी हो सकती है। इसे देखते हुए नगर के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। पिछले सोमवार को भी प्रशासन ने स्कूलों के अवकाश घोषित किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved