• img-fluid

    चोइथराम मंडी के पास तड़के बड़ा हादसा टला, गैस पाइप लाइन में विस्फोट

  • August 06, 2022

    ब्लास्ट के बाद आग, 15 फीट ऊपर तक दिखीं लपटें… बिजली लाइनें बंद कराईं

    इंदौर। चोइथराम फूल मंडी (Choithram Flower Market) के पीछे आज तडक़े एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। नाले के अंदर से गुजर रही गैस पाइप लाइन में विस्फोट के बाद आग लग गई। करीब पौन घंटे तक नाले में आग लगती रही, जिसकी लपटें 15 फीट तक दिखाई दीं। तत्काल गैस सप्लाय बंद करवाई गई, तब स्थिति नियंत्रण में आई।

    मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे चोइथराम फूल मंडी के पीछे लोगों ने नाले में आग की ऊंची लपटें उठते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बताया जा रहा है कि निरंजन पुल के नीचे बहने वाले नाले के अंदर से गुजर रही अवंतिका गैस की पाइप लाइन में ब्लास्ट हुआ, फिर आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के एसपी आरएस निंगवाल ने बताया कि पास में ही गैस का मुख्य पाइंट है, जिसे तत्काल बंद करवाया गया। गनीमत रही कि बिजली की लाइन को भी बंद करवा दिया गया था, क्योंकि नाले के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। यदि गैस लाइन में लगी आग आगे तक पहुंचती तो बड़ी घटना संभव थी। एसपी ने बताया कि नाले में लगी आग तेज बहाव के कारण भी नियंत्रण में रही। सूत्रों का कहना है कि चोइथराम और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवंतिका गैस की पाइप लाइन घरों तक बिछी हुई है।


    वीडियो बनाते रहे राहगीर

    जिस वक्त नाले में आग लगी, वहां से गुजर रहे राहगीरों ने नजारा देखा और घटना का वीडियो भी बनाया, जो तेजी से वायरल हुआ।

    दो अन्य स्थानों पर भी लगी आग

    कल रात तेज बारिश के दौरान जूनी इंदौर स्थित राम मंदिर के पास एक बिजली पोल में आग लगी तो वहीं स्कीम नं. 78 में डीपी में भी आग लगने की घटना हुई।

    Share:

    China से डर गया Apple, बोला- 'Made In Taiwan' नहीं ये लेबल लगाओ

    Sat Aug 6 , 2022
    नई दिल्ली: चीन और ताइवान के बीच जारी तनातनी का असर बाजार पर दिखने लगा है. दोनों ही देश स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण हैं. हाल में अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान के दौरे की वजह से चीन भड़का हुआ है. ताइवान की घेराबंदी करके चीन फायर ड्रिल कर रहा है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved