• img-fluid

    2 को ईमानदारी की शपथ, 5 को एक लाख की घूस लेते धरा गया सरपंच

  • August 06, 2022

    भोपाल। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने नवनिर्वाचित सरपंच को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। आठ एकड़ जमीन की बिक्री में अड़ंगा न लगाने और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के बदले में सरपंच ने चार लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। खास बात यह है कि सरपंच ने 2 अगस्त को ही पंचायत का चार्ज लिया और निष्पक्ष एवं ईमानदारी से काम करने की शपथ ली थी। इसके 3 दिन बाद ही घूस लेते धरा गया।


    लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आलोक कुमार (40) पुत्र श्रवण कुमार मूलत: प्रयागराज उप्र के निवासी हैं। उनकी मां के नाम पर आठ एकड़ कृषि भूमि कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के ग्राम खाम्हा में थी। इसे उन्होंने बेच दी थी, लेकिन सरपंच सुशील कुमार पाल ने अड़ंगा डालते हुए प्रति एकड़ 50 हजार रुपये (कुल चार लाख रुपए) रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से कर दी। आलोक कुमार ने सरपंच सुशील कुमार पाल को पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये की रिश्वत दी तो लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सरपंच को रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया है।

    Share:

    अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग

    Sat Aug 6 , 2022
    5 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भोपाल। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम 25 जुलाई 2022 को जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार 4 अगस्त से 24 अक्टूबर 2022 तक पुनरीक्षण पूर्व की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved