भोपाल। साल पहले दुनिया में कोरोना महामारी (corona pandemic) ने दस्तक दी, जिसकी वजह से लाखों लोगों मृत्यु हुई तो वहीं अब मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पशुओं में लंपी वायरस (lumpy virus) से फैलने वाली बीमारी के संदिग्ध मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। पशुपालन और डेयरी विभाग ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया है।
दुधारू मवेशियों में फैल रही बीमारी
दुधारू मवेशियों में फैल रहे इस बीमारी को ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ यानी LSDV कहा जाता है। इस बीमारी की तीन प्रजातियां हैं। पहली ‘कैप्रिपॉक्स वायरस’, दूसरी गोटपॉक्स (Goatpox) वायरस और तीसरी शीपपॉक्स (SheepPox) वायरस।
इस बीमारी के क्या हैं लक्षण
लगातार बुखार रहना
वजन कम होना
लार निकलना
आंख और नाक का बहना
दूध का कम होना
शरीर पर अलग-अलग तरह के नोड्यूल दिखाई देना
शरीर पर चकत्ता जैसी गांठें बन जाना
कैसे फैलती है ये बीमारी
जानकारों का कहना है कि लंपी त्वचा रोग एक ऐसी बीमारी है जो मच्छरों, मक्खियों, जूं एवं ततैयों की वजह से फैल सकती है। मवेशियों के एक दूसरे के संपर्क में आने और दूषित भोजन एवं पानी के जरिए भी ये दूसरे जानवरों में फैल सकती है। ये वायरस काफी तेजी से फैलने वाला वायरस है, चूंकि ये रोग दुधारु पशुओं में पाया जा रहा है। लोगों को डर है कि कही उनमें भी इसका असर न हो जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved