img-fluid

दिल्ली पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को लिया हिरासत में

August 05, 2022


नई दिल्ली । केंद्र सरकार के खिलाफ (Against Central Government) विरोध मार्च निकालने के दौरान (During the Protest March) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सहित कई कांग्रेस नेताओं (Many Congress Leaders) को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में ले लिया (Detained) ।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिरासत में लेने से पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दिल्ली पुलिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। गांधी ने कहा, “हम यहां महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर खड़े हैं। हम आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हमें अनुमति नहीं दी।”

सांसदों के साथ बदसलूकी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हमारा काम इन ताकतों का विरोध करना है, हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा हो। हमारा काम महंगाई और बेरोजगारी जैसे लोगों के मुद्दों को उठाना है और हम वही कर रहे हैं।”

कांग्रेस के करीब 20 से ज्यादा कार्यकर्ता काले कपड़ों में पीएम आवास की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अकबर रोड से इंदिरा गांधी मेमोरियल होते हुए पीएम आवास की तरफ जाने वाली सड़क पर ये कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। यहां पहले से ही पुलिस बल मौजूद था और उन्होंने जैसे ही देखा कि कुछ कार्यकर्ता पीएम आवास रूट की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

Share:

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दूसरा झटका, मंत्रीजी के संसदीय क्षेत्र में फिर हारी बीजेपी

Fri Aug 5 , 2022
मुरैना। मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) के संसदीय क्षेत्र मुरैना में एक बार फिर बीजेपी (BJP) को झटका लगा है, मुरैना नगर निगम में सभापति के चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के सभापति उम्मीदवार राधारमण उर्फ राजा दंडोतिया ने 6 वोटों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved