img-fluid

चामुंडा और इस्कॉन की भोजनशाला में गई टीम

August 05, 2022

उज्जैन। खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की टीम ने कल चामुंडा और इस्कॉन की भोजनशाला में जाकर वहाँ के भोजन की जाँच की और शुद्धता सर्टिफिकेट के लिए जाँच की। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा भारत के धार्मिक स्थानों में दर्शिनार्थियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित भोग प्रसाद एवं भोजन प्रसादी उपलब्ध हो सके, इसके लिए भोग ईश्वर को आनन्दपूर्ण स्वच्छ चढ़ावा नामक पहल शुरू की गई है। कल टीम ने टीम ने चामुण्डा माता मंदिर एवं इस्कॉन मंदिर का फाईनल ऑडिट किया।


चामुण्डा माता मंदिर पर पुजारी सुनील चौबे एवं राजेन्द्र शाह मौके पर उपस्थित ने बताया कि चामुण्डा माता मंदिर में श्रद्धालुओं को बांटे जाने वाले नि:शुल्क भोजन प्रसादी बनाने में उपयोग की जाने वाली कच्ची सामग्री को व्यवस्थित तरीके रखा जाना पाया गया एवं कच्ची व पक्की सामग्री व्यवस्थित व सुरक्षित तरीके से रखी जाना पाई गई। खाना बनाने वाले कर्मचारियों के मेडिकल फिटनेस, पानी की टेस्टिंग रिपोर्ट आदि नियमानुसार पाई गई। इसके पश्चात् दल द्वारा इस्कॉन मंदिर में भगवान को नेवैद्य प्रसाद की किचन, श्रद्धालुओं के लिये भोजनशाला, किचन, स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय इस्कॉन प्रबंधन से राघवदास, विवेक मण्डलोई एवं धनंजय प्रभु मौके पर उपस्थित थे।

Share:

आज सुबह महापौर एवं पार्षदों ने किए महाकाल दर्शन

Fri Aug 5 , 2022
उज्जैन। नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल ने कहा है कि कार्य ग्रहण करने के बाद वह पहला काम वह नगर निगम में सुशासन स्थापित करेंगे। यदि नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों में सुशासन रहा तो शहर के सभी काम ठीक ढंग से हो सकेंगे। महापौर मुकेश टटवाल सुबह सबसे पहले स्नान के लिए रामघाट पहुँचे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved