img-fluid

कम पड़ गए तिरंगे, पार्षदों को 1 हजार की जगह 300-300 ही दिए

August 05, 2022

भाजपा कार्यालय पर शुरू हुआ तिरंगा झंडा सुविधा विक्रय केन्द्र, स्थानीय इकाई की और झंडों की डिमांड

इन्दौर। 9 तारीख से शुरू होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कल भाजपा कार्यालय (BJP Office) में बिक्री केन्द्र का शुभारंभ हुआ, लेकिन पहले ही दिन झंडे कम पड़ गए। इसलिए पार्षदों को अभी 1 हजार की जगह 300-300 झंडे दिए गए हैं। उन्हें बाद में झंडे लेने आने को कहा है।

भाजपा कार्यालय (BJP Office) से भाजपा के सभी पदाधिकारियों और नए पार्षदों (All the office bearers and new councilors of BJP) को झंडे दिए जाएंगे। भाजपा के आला संगठन ने तय किया है कि सभी को झंडे मुफ्त में नहीं दिए जाकर उनकी बिक्री की जाए। फिलहाल 2 बाय 3 का एक झंडा पार्टी की ओर से 15 रुपए में दिया जा रहा है। ये झंडे प्रदेश संगठन ने सभी जिला अध्यक्षों को भिजवाए हैं। कल शाम को भाजपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने हर घर तिरंगा अभियान विक्रय सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया। केन्द्र की जवाबदारी वरिष्ठ नेता गंगाराम यादव और विनोद खंडेलवाल को सौंपी गई है, जो 12 अगस्त तक झंडे विक्रय का काम देखेंगे। पहले दिन कुछ पार्षद झंडे लेने पहुंचे, लेकिन उन्हें 300-300 झंडे ही दिए गए हैं। एक वार्ड में एक हजार झंडे दिए जाना है, लेकिन अभी झंडे कम आए हैं। रणदिवे ने बताया कि इंदौर में ही एक लाख झंडों की डिमांड है। हमने और झंडे संगठन से मांगे हैं।  इस मौके पर भाजपा की ज्योति पंडित, अनिता व्यास, अनिल शर्मा, मनोज पाल, असलम शेख, मोहन राठौर, ऋषि खनूजा मौजूद थे। इसके पहले दोपहर में हुई नगर पदाधिकारियों की बैठक में रणदिवे ने 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक ली और हर कार्यक्रम के लिए प्रभारी बनाया। 10 अगस्त को रिले बाइक रैली, 12 अगस्त को प्रभातफेरी एवं 14 अगस्त को इंदौर महानगर के समस्त महापुरुषों की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 13 से 15 अगस्त तक  लगभग 1 लाख घरों में पार्टी तिरंगा झंडा लगाएगी।

 

Share:

चीन-ताइवान विवाद पर भारत ने चुप रहकर दिया करारा जवाब, जानिए पूरा मामला

Fri Aug 5 , 2022
बीजिंग/नई दिल्‍ली। पूरी दुनिया में चल रही उथल पुथल और तनाव के माहौल के बीच कंबोडिया की राजधानी नामपेन्ह में भारत व अमेरिका के विदेश मंत्रियों की मुलाकात (meeting of foreign ministers of india and america) हुई। दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों पर मंथन करने के साथ इनका मिलकर सामना करने की बात कही। नामपेन्ह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved