• img-fluid

    राज्‍य सरकार कराएगी भोपाल की नेशनल हेराल्‍ड के नाम की जमीन की जांच

  • August 04, 2022

    भोपाल: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) से द‍िल्‍ली में गर्म माहौल है लेक‍िन इसकी आंच अब भोपाल में भी महसूस की जा रही है. नेशनल हेराल्‍ड के नाम से भोपाल की प्राइम लोकेशन प्रेस कॉम्‍प्‍लेक्‍स (Bhopal’s Prime Location Press Complex) में जो जमीन आवंट‍ित थी, उसके गलत इस्‍तेमाल की अब दोबारा से जांच करने की बात कही जा रही है. श‍िवराज सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र स‍िंह ने इस बात का सख्‍त संदेश द‍िया है.

    1981 में कांग्रेस की सरकार के दौरान करोड़ों की जमीन आवंटित की गई थी. प्रेस कॉन्प्लेक्स के लिए ये जमीन आवंटित की गई थी. नेशनल हेराल्ड के लिए आवंटित की गई जमीन का कमर्शियल यूज हो रहा है. अब उस जगह पर बड़े मॉल और शॉपिंग स्पेस बन गए हैं. इसी को ध्‍यान में रखते हुए लैंड यूज पर्पज बदलने पर सरकार एक्‍शन ले रही है और दोबारा जांच के आदेश द‍िए जा रहे हैं. राज्य सरकार अब दोबारा जांच कराएगी. साल 2012 में जांच के आदेश दिए थे लेकिन कई लोग कोर्ट पहुंच गए थे.


    नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले इस बार कड़ी कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे. सभी कमर्शियल स्पेस बंद होंगे और FIR भी होगी. इस मामले में जिस नेता, जिस अधिकारी का नाम होगा, उस पर भी कार्रवाई होगी. बता दें क‍ि ज‍िस जगह अभी शॉप‍िंग मॉल है, वहां पहले प्रिंटिंग प्रेस बनाकर नवजीवन समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया गया लेकिन 1992 में वह बंद हो गया था. 2011 जब लीज खत्म होने पर बीडीए यहां अपना मालिकाना हक लेने पहुंचा तो पाया गया कि यहां प्लॉट पर बड़ा व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बन गया है जहां कई शोरूम खुल गए हैं. बीडीए ने जब कब्‍जा लेने की कोश‍िश की तो दुकानों के खरीददार कोर्ट में चले गए. 2012 में इस प्‍लॉट की लीज तो रद्द कर दी लेक‍िन तब से मामला कोर्ट में है. अब उसी केस को दोबारा से खोला जा रहा है.

    Share:

    प्रख्यात बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का हार्ट अटैक से निधन

    Thu Aug 4 , 2022
    नई दिल्ली । प्रख्यात बॉलीवुड एक्टर (Eminent Bollywood actor) मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया (Has Expired) । एक्टर के निधन से (Actor’s Death) फिल्म जगत में (In the Film World) शोक की लहर है (There is a Wave of Mourning) । जानकारी के मुताबिक वो दिल से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved