नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच (money laundering investigation) के तहत नेशनल हेराल्ड अखबार के एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा है कि खाता बही संदिग्ध लेनदेन(suspicious transactions) की ओर इशारा करती हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी को हवाला के जरिए लेनदेन के सबूत मिले हैं।
ईडी के अनुसार, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत अतिरिक्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तलाशी ली जा रही है।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी। यह पूछताछ कांग्रेस (Congress) द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है।
सोनिया-राहुल से हुई है कई दौर की पूछताछ
ईडी इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा एक दर्जन जगहों पर छापेमारी भी की गई थी। ईडी के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई ईडी द्वारा धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में की गई है। इसका मकसद सबूतों को सुरक्षित रखना है क्योंकि, मंगलवार को छापेमारी के दौरान अधिकृत प्रतिनिधियों के अनुपस्थित होने की वजह से सबूत जुटाए नहीं जा सके थे। ईडी के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड का बाकी दफ्तर खुला हुआ है।
प्रवर्तन निदेशालय ने यंग इंडियन के दफ्तर (Young Indian Office) के बाहर नोटिस भी चस्पा किया है। इस पर लिखा है कि इस कार्यालय को एजेंसी की अनुमति के बिना खोला नहीं जा सकता। अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम ने परिसर खोलने के लिए कार्यालय के प्रधान अधिकारी और प्रभारी को ई-मेल संदेश भेजा था, लेकिन उसका जवाब नहीं आया है।
बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) करती है और इस कंपनी की हिस्सेदारी यंग इंडियन के पास है। नेशनल हेराल्ड एजेएल के नाम से पंजीकृत है। ईडी ने कथित धनशोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को हेराल्ड हाउस में नेशनल हेराल्ड के कार्यालय सहित चार राज्यों में एक दर्जन ठिकानों पर छापा मारा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved