नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी जीटी फोर्स (GT Force) ने आज भारत में अपने नए टू-व्हीलर जीटी सोल को 49996 रुपए और जीटी वन को 59800 रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत में लॉन्च कर दिया है।
जीटी सोल को कम दूरी के ट्रैवल के लिहाज से बाजार में उतारा गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन लीड 48वी 28एएच और लिथियम 48वी 24एएच दी गई है। इसकी लीड बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 50-60 किलोमीटर और इसकी लिथियम बैटरी फुल चार्ज पर 50-60 किलोमीटर की रेंज देती है।
इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए है। यह चार कलर ऑप्शन रेड, ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर के साथ आता है। वहीं जीटी वन में लीड 48वी 24एएच और सिथियम 48वी 28एएच बैटरी दी गई है। लीड बैटरी के साथ यह फुल चार्ज करने पर 50-60 किलोमीटर की रेंज और लिथियम बैटरी के साथ यह 60-65 किलोमीटर की रेंज देते है।
इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड, मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। कंपनी इन दोनों ही स्कूटर की मोटर पर 18 महीने की वांरटी, लीड बैटरी पर 1 साल की वारंटी और लिथियम बैटरी पर 3 साल की वांटरी दे रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved