इंदौर। पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए जो मकान बनवाए वह जापानी सेंडविच पैनल तकनीक से ही निर्मित हुए हैं। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आम आदमी के जो सस्ते मकान निगम द्वारा बनवाए जा रहे हैं उसमें भी जापानी प्री-फेब्रिकेटेड सेंडविच पैनल और स्टील स्ट्रक्चर तकनीक का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। निगम कनाडि़य़ा में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत आठ मंजिला बिल्डिंग में 1024 फ्लेटों का निर्माण कर रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सहायक सचिव श्री फरहान अहमद खान एवं उनके सहयोगी श्री अभिषेक मिश्रा सिविल इंजीनियर ने इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत इंदौर नगर निगम द्वारा निर्मित आवासीय इकाइयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अन्य सहायक यंत्री वे विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इंदौर नगर निगम द्वारा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत कनाडिया में लाइट हाउस प्रोजेक्ट अंतर्गत पार्किंग प्लस 8 मंजिला भवन में 1024 आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जा रहा है आज 1 अगस्त को भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सहायक सचिव श्री फरहान अहमद खान एवं उनके सहयोगी श्री अभिषेक मिश्रा सिविल इंजीनियर ने इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत इंदौर नगर निगम द्वारा निर्मित आवासीय इकाइयों का निरीक्षण किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved