• img-fluid

    बंगाल में एक और घोटाला, विधायक की बेटी से पूछताछ

  • August 02, 2022

    कोलकाता। बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर मचा तूफान थमा भी नहीं था कि सीआईडी की एक टीम दूसरी बार बांकुड़ा पहुंची और भाजपा विधायक की बेटी से पूछताछ की। तृणमूल कांग्रेस ने बांकुड़ा के भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर दाना पर अपनी बेटी मैत्री दाना को नदिया जिले के कल्याणी स्थित एम्स में अवैध रूप से नियुक्त कराने का आरोप लगाया है।

    मामले में सीआईडी की तत्परता को देखते हुए लगता है कि बंगाल में एक और घोटाला खुल सकता है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के दो सांसदों, विधायकों समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ एम्स में अवैध रूप से नौकरी दिलाने का आरोप लगा है। इस संबंध में कल्याणी थाने में मामला दर्ज कराया गया था। नीलाद्री खुद एक एडवोकेट हैं। इससे पहले इसी नियुक्ति मामले में भाजपा के विधायक बंकिम घोष के घर जाकर उनकी पुत्रवधु से भी सीआईडी ने पूछताछ की थी।


    सूत्रों की मानें तो भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर दाना ने कथित तौर पर अपनी बेटी मैत्री दाना को कल्याणी एम्स में नौकरी दिलाने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है। इससे पहले 15 जुलाई को भी उनसे पूछताछ हो चुकी है। आरोपियों की सूची में बांकुड़ा विधायक नीलाद्री शेखर दाना के अलावा बांकुड़ा के सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, राणाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार, चकदा के विधायक बंकिम घोष और आठ भाजपा नेता शामिल हैं।

    Share:

    नाबालिग से प्रेम विवाह, एक घंटे में दूल्हा पहुंचा जेल

    Tue Aug 2 , 2022
    चाइल्ड लाइन और उडऩदस्ता पहुंचा, युवक सहित जीजा और पंडित के खिलाफ हुई कायमी इंदौर।  नाबालिग जोड़े (Minor couple) ने प्रेम विवाह (love marriage) रचा लिया और अन्य तैयारी चल रही थी कि शिकायत के बाद उडऩदस्ता (flying squad) मौके पर पहुंच गया। जांच (investigation) करने पर दोनों की उम्र कम होने के चलते बाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved