पूरे दिन के कारोबार में रुपये की कीमत को बीच-बीच में लगा झटका
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) की तेजी के साथ ही भारतीय मुद्रा बाजार (Indian money market) में भी रुपये की कीमत में तेजी (Rise in the price of rupee) का रुख बना हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपये (rupee against dollar) की कीमत में सोमवार को भी तेजी आई, जिसके कारण भारतीय मुद्रा 22 पैसे की मजबूती के साथ 79.02 रुपये प्रति डॉलर (अस्थाई) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को रुपया डॉलर की तुलना में 79.24 के स्तर पर बंद हुआ था।
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपये ने आज डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की मजबूती के साथ 79.16 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही रुपये में मजबूती आने लगी और थोड़ी ही देर में भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 79.11 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। पूरे दिन के कारोबार में रुपये की कीमत को बीच-बीच में झटका भी लगता रहा।
इसके बावजूद डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आने, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी का रुख बनने और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीद करने के कारण रुपये की कीमत में लगातार मजबूती बनी रही। इस कारण भारतीय मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की तेजी के साथ 79.02 रुपये के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
जानकारों के मुताबिक आज डॉलर इंडेक्स में 0.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के कारण डॉलर इंडेक्स 105.75 के स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट रुपये समेत तमाम दूसरी मुद्राओं की मजबूती की वजह बनी है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमत में भी नरमी का रुख बना रहा। इस वजह से मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग में कमी नजर आई। इन सभी कारणों से आज दिन भर के कारोबार में रुपये में मजबूती का रुख बना रहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved