img-fluid

Jio का गजब ऑफर! दे रहा है 1500 रुपये का बेनिफिट, जानें पूरी डिटेल

August 01, 2022


नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio यूजर्स के लिए ऑफर लेकर आई है. Reliance Jio के से ऑफर से कस्टमर्स को 1500 रुपये का फायदा हो सकता है. हालांकि, इसके लिए एक शर्त है जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं.

अगर आप घर या ट्रैवलिंग के लिए Wi-Fi हॉटस्पॉट डिवाइस लेना चाहते हैं तो अभी बहुत बढ़िया मौका है. इसके लिए आपको Reliance Jio का Wi-Fi हॉटस्पॉट डिवाइस JioFi खरीद सकते हैं. इससे आप कई डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

कंपनी इस डिवाइस के साथ ही ऑफर दे रही है. ऑफर में इस डिवाइस को खरीदने पर 1500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि अगर आप 2,800 रुपये के इस डिवाइस को खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. ये कैशबैक 50 परसेंट से भी ज्यादा है.


यानी आप आधी कीमत पर नया JioFi डिवाइस खरीद सकते हैं. इसे ऑफर का फायदा आप पास के जियो रिटेल स्टोर्स से ले सकते हैं. पास के जियो रिटेल स्टोर्स के बारे में आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से पता कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसके ऐप के जरिए भी इसका पता लगा सकते हैं.

इसकी जानकारी आप गूगल पर सर्च करके भी ले सकते हैं. आपको बता दें कि JioFi लॉन्च होने के बाद काफी पॉपुलर प्रोडक्ट बना था. उस समय 4G VoLTE डिवाइस मार्केट में ज्यादा नहीं होने की वजह से भी इसकी लोकप्रियता बढ़ी थी.

लेकिन, अब ऐसा नहीं है. हालांकि, अगर आपके पास दो या उससे अधिक डिवाइस है और आप सभी सिम में नेट रिचार्ज नहीं करवाना चाहते हैं तो आप सभी डिवाइस को इसके जरिए कनेक्ट करके इंटरनेट यूज कर सकते हैं. इस तरह की डिवाइस दूसरी कंपनियों के भी आते हैं लेकिन, अभी फिलहाल JioFi पर ही ऑफर दिया जा रहा है.

Share:

बिगड़ गया झारखंड में सत्ता पलट का एक बड़ा खेल

Mon Aug 1 , 2022
रांची । नोटों के बल पर (On the Force of Notes) झारखंड में (In Jharkhand) सत्ता पलट (Power Overthrow) का एक बड़ा खेल (A Big Game) अंजाम तक पहुंचने के पहले (Before Reaching the End) बिगड़ गया (Got Worse) । बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार देर शाम बड़ी मात्रा में कैश के साथ झारखंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved