img-fluid

आगामी धार्मिक त्यौहारों को लेकर चौकी परिसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित

August 01, 2022

पानबिहार। घट्टिया थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी पानबिहार पर आगामी हिंदू-मुस्लिम धार्मिक त्यौहार नाग पंचमी, रक्षाबंधन, श्रावण मास में निकलने वाली भोलेनाथ की शाही सवारी, मुस्लिम धार्मिक त्यौहार मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें स्थानीय क्षेत्र के सर्व धर्म समाज के लोगों ने हिस्सा लिया मीटिंग थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, चौकी प्रभारी राहुल चौहान, ताराचंद जैन गिरदावर की उपस्थिति में मीटिंग का आयोजन हुआ। चर्चा में धार्मिक त्यौहार सद्भावना एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर चर्चा हुई।


बिजली समस्या पर चर्चा हुई गांव में केबल लटक रही है इसके लिए अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। सवारी मार्ग पर वर्षा के कारण मुख्य मार्गों पर कीचड़ सफाई को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच से चर्चा की गई। इस अवसर पर पानबिहार एवं क्षेत्र के ग्राम के सदस्य मीटिंग में शामिल हुए सभी ने अपने अपने गांव में धार्मिक त्योहार मनाने की रूपरेखा बताई। इस मौके पर मुख्य रूप से नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि भंवर सिंह राठौर, अयाज उद्दीन कुरेशी सदर, कैलाश पटेल शंकरपुर, गोवर्धन सिंह आंजना, राजेंद्र सिंह सोलंकी, विनोद कारपेंटर, असगर मम्मा, हयात उद्दीन कुरेशी, दीपेंद्र सिंह सोलंकी, शाहिद काजी, अनवर मंसूरी, रईस मंसूरी, सैयद अली, टीपू उद्दीन सहित शांति समिति के सदस्य बैठक में शामिल हुए।

Share:

हलाली में डूबने से 1 की मौत, 2 की तलाश जारी, पिकनिक मनाने भोपाल से आए थे परिजन

Mon Aug 1 , 2022
विदिशा। रविवार को हलील पर पिकनिक मनाने आए 1 युवक की मौत हो गई। वहीं दो की तलाश जारी है। डूबे हुए व्यक्ति के एक के शव को बाहर निकाल लिया है। जबकि दो लोगों की तलाश समाचार लिखे जाने तक चलती रही। भोपाल के शाहजहांनाबाद निवासी शफीक पुत्र रफीक खां अपने परिजनों के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved