इंदौर। रविवार मनाने निकले तीन नाबालिग उस वक्त मुश्किल में आ गए, जब गीता भवन चौराहे पर ड्यूटी कर रहे सूबेदार ने उन पर नजर पड़ते ही उन्हें रोक लिया। तीनों काफी समय तक बहस करते रहे, लेकिन आखिर में बाइक चला रहे नाबालिग के पिता को मौके पर बुलवाकर जुर्माना भरवाया गया।
मामला कल गीता भवन चौराहे का है, जहां ड्यूटी कर रहे सूबेदार राजेंद्र सिंह चौहान ने इन तीनों नाबालिगों को बाइक दौड़ाते वक्त देख रोका था। तीनों ने बाइक रोके जाने के बाद सूबेदार चौहान से काफी देर तक बहस की और बोले कि हम बस घूमने निकले थे। तीनों दोस्तों से दस्तावेज मांगे जाने पर नहीं दिखा पाए और कई जगह फोन लगाकर सूबेदार की बात कराने की कोशिश भी की, लेकिन बाइक चला रहे नाबालिग के पिता को मौके पर बुलवाया गया और जुर्माना भरवाया गया।
पिता बोले, अब नहीं देंगे गाड़ी
मौके पर आए नाबालिग के पिता ने अपनी गलती स्वीकारी और कहा कि ये घर से घूमने जा रहे हैं, यही बोलकर गाड़ी लेकर निकले थे, लेकिन अब आगे से इन्हें गाड़ी नहीं देंगे। नाबालिगों के वाहन चलाने और रेड लाइट उल्लंघन को लेकर यातायात पुलिस ने पिता से 3000 का समन शुल्क वसूला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved