• img-fluid

    ऋषि सुनक की राह में रोड़े अटका रहे बोरिस जॉनसन के सपोर्टर, खतरनाक फोटो किया रिट्वीट

  • August 01, 2022

    लंदन। ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री (Prime minister) बनने की रेस में शामिल भारतीय मूल (Indian-origin) के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की राह में उनके प्रतिद्वंद्वी रोड़े अटकाने लगे हैं। ऐसी ही एक कोशिश के तहत ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री (outgoing prime minister) बोरिस जॉनसन (boris johnson) के वफादारों में शुमार संस्कृति मंत्री नादिन डोरिस (Culture Minister Nadine Dorries) ने रविवार को एक फोटो रीट्वीट करके की। हालांकि अपनी इस हरकत के लिए वह खुद आलोचनाओं में घिर गए। इस फोटो को ‘खतरनाक और अप्रिय’ छवि प्रदर्शित करने वाला बताया जा रहा है।



    ब्रूटस जैसी फोटो
    डोरिस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे सुनक के मुखर विरोधियों में शामिल हैं। वह जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में विदेश मंत्री लिज ट्रस का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक ऐसा चित्र रिट्वीट किया, जिसमें जॉनसन रोमन नेता जूलियस सीजर की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं, जबकि सुनक को उनकी पीठ पर छुरा घोंपते दिखाया गया है। इसका संदर्भ सीजर के हत्यारे ब्रूटस से माना जा रहा है।

    महंगे पहनावे पर साध चुके हैं निशाना
    प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के सुनक का समर्थन कर रहे व्यापार मंत्री ग्रेग हैंड्स ने ‘स्काई न्यूज’ से बातचीत में इस पोस्ट को बेहद ‘भयावह’ करार दिया। उन्होंने कहा कि मुझे यह बहुत अप्रिय लगा है। डोरिस ने इससे पहले सुनक के महंगे पहनावे को लेकर उन पर निशाना साधा था। ब्रिटिश संस्कृति मंत्री ने सुनक पर अपने पूर्व बॉस (बोरिस जॉनसन) का ‘निर्मम तख्तापलट’ करने का आरोप भी लगाया था।

    Share:

    तमिलनाडु में इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट गिरफ्तार, आतंकी संगठन ISIS के संपर्क में था छात्र

    Mon Aug 1 , 2022
    चेन्नई। तमिलनाडु में 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र (engineering student) को कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने और आतंकी हमले (Terrorist attacks) की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को छात्र के टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया (Telegram and other social media) प्लेटफॉर्म के माध्यम से आईएस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved