img-fluid

उद्धव ठाकरे को सीएम शिंदे की चेतावनी कहा- मैं बोला तो ‘भूकंप’ आ जाएगा

July 31, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए शनिवार को कहा कि यदि उन्होंने (शिंदे ने) बोला तो ‘भूकंप’ आ जाएगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस (Congress) के साथ हाथ मिलाने के ठाकरे के फैसले पर सवाल उठाते हुए शिंदे ने यह भी कहा कि वह जानते हैं कि शिवसेना (Shiv Sena) के दिवंगत नेता आनंद दिघे के साथ क्या हुआ था. उन्होंने दिघे का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं इस बात का गवाह हूं कि ‘धर्मवीर’ के साथ क्या हुआ था.’’

उल्लेखनीय है कि शिंदे के राजनीतिक गुरु दिघे की 2002 में एक सड़क दुर्घटना के बाद मृत्यु हो गई थी. शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के ज्यादातर विधायकों के बगावत करने के बाद जून में ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.



‘विचारधारा से विश्वासघात किसने किया’
मुख्यमंत्री ने मालेगांव में एक रैली में कहा, ‘‘उन्होंने बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की विरासत बचाने के लिए बगावत की. यदि मैंने साक्षात्कार देना शुरू किया तो भूकंप आ जाएगा…कुछ लोगों के विपरित मैंने छुट्टियां मनाने के लिए हर साल विदेश यात्रा (foreign travel) नहीं की.’’ शिंदे ने उल्लेख किया कि शिवसेना के संस्थापक की पुत्रवधू स्मिता ठाकरे और उनके (बालासाहेब के) बड़े पोते निहार ठाकरे ने उनका (शिंदे का) समर्थन किया है.

उन्होंने कहा कि बागी विधायकों (rebel MLAs) को गद्दार कहा जा रहा है. उन्होंने सवाल किया, ‘‘आप उन्हें क्या कहेंगे जिन्होंने महज मुख्यमंत्री बनने के लिए बालासाहेब की विचारधारा से समझौता कर लिया.’’ शिंदे ने कहा,‘‘आप भाजपा के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ें और फिर मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस तथा राकांपा के साथ मिलकर सरकार बना ली. क्या यह विश्वासघात नहीं है?’’

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) और उनके नेतृत्व वाला शिवसेना का गुट अगले विधानसभा चुनाव में 288 सीट में 200 पर जीत दर्ज करेगा.

Share:

MP में कोरोना के 228 नये मामले, जबलपुर में 22 वर्षीय युवती की मौत

Sun Jul 31 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 228 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 263 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों (corona infected) की कुल संख्या 10 लाख 49 हजार 663 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना (Covid) से दो मरीज की मौत भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved