नई दिल्ली। मौजूदा दौर में लोगों की सेहत काफी ज्यादा बिगड़ने लगी है. बिगड़ती हुई लाइफस्टाइल तो इसके लिए जिम्मेदार है ही, और साथ में इस एक बड़ा कारण ये है कि इंसान खुद को प्रकृति से दूर करता जा रहा है. पहले घास पर नंगे पांव टहलने का चलन काफी ज्यादा था, लेकिन अब ये ट्रेंड काफी कम हो गया है. जब आप नंगे पैर हरी घास पर चलते हैं तो आपके तलवे ज्यादा जोर से दबने की वजह से आपके कई अंग नियंत्रित हो जाते हैं क्योकि ग्रीन ग्रास मे घाव को ठीक करने की ताकत होती है. धरती पर नंगे पाव चलने के वैज्ञानिक लाभ (scientific advantage) सामने आने से पहले ही घर के बड़े बुजुर्ग इसकी सलाह दिया करते थे. आइए जानते है खुले पैर चहलकदमी के बेहद अनोखे फायदों(unique benefits) के बारे में.
घास पर नंगे पैर टहलने के जबरदस्त फायदे
1. नींद न आने की परेशानी होगी दूर
ये नींद न आने की समस्या को ठीक करने मे कारगर होता है. अगर आप रात को ठीक से सो नही पा रहे हैं, तो आप इनसोमनिया के शिकार हो सकते हैं. ये एक प्रकार का गंभीर परेशानी है. ऐसा माना जाता कि नंगे पैर हरी घास पर चलने से आपकी अनिद्रा ठीक हो सकती है और आपकी स्लीप टाइमिंग और स्लीप साइकल सही हो जाएगी.
3. इम्यूनिटी होगी बूस्ट
कोरोना वायरस महामारी (corona virus epidemic) के शुरू होने के बाद रोग प्रतिरोध क्षमता बेहतर करने की बातें लगातार हो रही हैं. अगर आप सुबह के वक्त हरी घास पर नियमित तौर पर चहलकदमी करेंगे तो इम्यूनिटी बूस्ट(immunity boost) होगी और कई बीमारियों और संक्रमण का खतरा दूर हो जाएगा.
4. आंखो की रोशनी बढाने में असरदार
ऐसा माना जाता है कि हमारे पैर पर दबाव का एक बिंदू होता है जिसका कनेक्शन आपकी आंखों के नर्वस सिस्टम से जुड़ा होता है हरी घास पर नंगे पैर की चहलकदमी इस प्रेशर प्वाइंट को एक्साइट करता है. जिसकी वजह से आपके आंखो की रोशनी बेहतर हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved