• img-fluid

    स्पीड पोस्ट से घर पहुंचेंगे नए वोटर कार्ड

  • July 31, 2022

    • मुफ्त में मिलेगा पहचान पत्र

    भोपाल। चुनाव आयोग वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए बदलाव किया है। अब नए फार्मेट में मतदाता पहचान पत्र बनाए जाएंगे। नए पहचान पत्र मतदाताओं के घर स्पीड पोस्ट से पहुंचेगा। 1 अगस्त से विशेष अभियान चलेगा। बीएलओ घर-घर आधार कार्ड की छायाप्रति व मोबाइल नंबर पहचान पत्र से लिंक करने के लिए एकत्रित करेंगे। यदि मतदाता के पास आधार कार्ड नहीं है, तो अन्य 11 दस्तावेजों में से कोई भी एक प्रस्तुत किया जा सकेगा। इस अभियान के तहत जिले के वोटरों के पहचान पत्र आधार कार्ड व मोबाइल से लिंक किए जाएंगे। नए पहचान पत्र सिक्योरिटी एवं फीचर फोटो के साथ पोस्ट किए जाएंगे।

    18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों की पात्रता होगी
    वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे के अब वर्ष की एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर होगी। नाम जुड़वाने के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों की पात्रता होगी। कलेक्टर के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने नियमों में परिवर्तन किया है। मतदाता पहचान पत्र आधार नंबर व मोबाइल लिंक होंगे। 1 अगस्त से प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नए वोटर कार्ड मतदाताओं के घर स्पीड पोस्ट से पहुंचेंगे। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में होने वाले चुनाव में आधार व मोबाइल आधारित वोटर पहचान पत्र की व्यवस्था के तहत होने की तैयारी चल रही है।


    ऐसे जोड़े व संशोधित किए जा सकेंगे नाम
    नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन करने के साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम का स्थानांतरण करने में जिन फार्मों की आवश्यकता होती थी, उनमें भी संशोधन किया गया है। नए मतदाता के लिए प्रारूप-6, आधार संग्रहण के लिए प्रारूप-6 (ख), किसी वोटर के नाम हटाने अथवा जोडऩे के विरूद्ध प्रारूप-7 एवं वोटर कार्ड बदलने, दिव्यांगजन चिन्हांकित करने, निवास स्थानांतरण तथा एक से अन्य विधानसभा में नाम स्थानांतरण के लिये प्रारूप-8 निर्धारित किया गया है।

    Share:

    संगठन में जान फूंकने पदयात्रा करेगी कांग्रेस

    Sun Jul 31 , 2022
    विधानसभा चुनाव से पहले मिशन मोड में कांग्रेस हर जिले में एक सप्ताह तक होगी 75 किमी पदयात्रा भोपाल। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव निपटने के बाद अब कांग्रेस का पूरा फोकस मिशन 2023 पर है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन में जान फूंकेगी। पार्टी में जान डालने के लिए कांग्रेस एक बार फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved