img-fluid

Zee और Sony के विलय को स्टॉक एक्सचेंजों की मिली मंजूरी, दिसंबर में हुआ था समझौता

July 31, 2022


नई दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड जो पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के नाम से जाना जाता था के विलय को स्टॉक एक्सचेंज की मंजूरी मिल गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इस प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है।

जी ग्रुप की ओर से इस मामले में कहा गया है कि दोनों कंपनियों के विलय की प्रक्रिया में स्टॉक एक्सचेंजों से मिली यह मंजूरी एक मजबूत और सकारात्मक कदम है। इस मंजूरी के बाद अब दोनों कंपनियां अपनी विलय प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकती है।


आपको बता दें कि दोनों कंपनियों ने बीते साल दिसंबर में विलय के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके तहत दोनों कंपनियों ने अपने नेटवर्क के साथ-साथ अपने डिजिटल असेट्स, प्रोडक्शन परिचालन और प्रोग्राम लाइब्रेरी का विलय करने पर सहमति जताई थी। बता दें कि इस इस विलय सौदे पर शेयर बाजार से मंजूरी मिलने के बाद अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिलने का इंतजार है। इस संबंध में मंजूरी के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के समक्ष 29 अप्रैल 2022 को आवेदन दिया गया था।

Share:

सरकार का नया प्लान, व्यापारियों को मिलेंगे KCC जैसे क्रेडिट कार्ड, ये होंगे फायदे

Sun Jul 31 , 2022
नई दिल्ली: देश में व्यापार शुरू करने के लिए बैंकों से लोन (Loan) लेना अब आसान होने वाला है. केंद्र सरकार (Central Government) किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की तरह ही व्यापार क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) जारी करने के प्लान पर काम कर रही है. व्यापार क्रेडिट कार्ड से कारोबारियों को आसानी से बिना कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved